पेयजल की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले भंभेवा के ग्रामीण

-कहा पिछले करीब तीन साल से सप्लाई हो रहा खराब पानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:33 PM (IST)
पेयजल की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले भंभेवा के ग्रामीण
पेयजल की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले भंभेवा के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव भंभेवा के ग्रामीण सोमवार को पेयजल की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नहर का पानी गांव में नहीं आ रहा। जिसके कारण घरों में ख्चाराब पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसे ग्रामीण पीने के लिए भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से मिलकर समाधान करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया।

गांव भंभेवा निवासी अत्तर सिंह, राकेश कुमार, कंवल सिंह व धर्मबीर आदि ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम दी शिकायत में बताया कि गांव में पीने योग्य पानी सप्लाई नहीं हो रहा। इसका समाधान करवाने के लिए वे डीसी, एसडीएम व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है। लेकिन समाधान नहीं हो पाया। पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों की शिकायत दी तो शिकायतकर्ता के खिलाफ ही पुलिस को झूठी रिपोर्ट दे दी। ताकि ग्रामीण अपनी समस्या की अधिकारियों के समक्ष शिकायत न करें। ग्रामीणों ने मांग उठाते हुए कहा कि उनके गांव में पीने के पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। साथ ही पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा दी गई शिकायत की भी निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि फिलहाल जो पानी गांव में सप्लाई हो रहा है वह पीने लायक नहीं है। जिसके पीने के कारण बीमारी का खतरा भी बना रहता है। लोगों के पीने की बात तो दूर पशुओं को भी नहीं पिला सकते। उन्होंने कहा कि गांव में लोहे की नई सप्लाई लाइन डाली थी, जिसमें ग्रामीण खुद कनेक्शन कर रहे है। जिस कारण अंतिम छोर वाले घरों में पानी तक नहीं पहुंचता।

chat bot
आपका साथी