सामूहिक हुक्का पीने व ताश खेलने से बचें ग्रामीण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को कोविड मरीजों से मुलाकात करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:20 AM (IST)
सामूहिक हुक्का पीने व ताश खेलने से बचें ग्रामीण
सामूहिक हुक्का पीने व ताश खेलने से बचें ग्रामीण

जागरण संवाददाता, झज्जर :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को कोविड मरीजों से मुलाकात करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। साथ ही उनके तीमारदारों से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा समय में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विशेष तौर पर सामूहिक रूप से हुक्का पीने और एक साथ ताश खेलने से परहेज करना चाहिए। मुश्किल वक्त चल रहा हैं। जो कि संयम रखने से बीत जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाएं, जिला भरमें निशुल्क टीकाकरण की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। चिता की बात है कि कोरोना संक्रमण गांवों में भी फैल रहा है। क्योंकि, यह बीमारी सांसों से फैलती है। नजदीक-नजदीक बैठने से इस बीमारी के फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। धनखड़ ने कहा कि कुछ दिन के लिए घर पर ही रहें अगर जरूरी हो तो घर से बाहर डबल मास्क पहन कर जाएं। कोरोना का टीका जीवन रक्षक साबित हो रहा है, इसलिए टीका जरूर लगवा लें। जिला भर के सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन निशुल्क कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। धनखड़ ने कहा कि कोरोना के लक्षण प्रतीत होते ही अपना टेस्ट जरूर करवाएं। ताकि ईलाज समय पर शुरू हो सके। मरीजों से मुलाकात करने से पहले उन्होंने जिला नागरिक अस्पताल चिकित्सा अधिकारियों से जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को टीकाकरण के बारे में और जागरूक करें इसके फायदें बताएं। धनखड़ ने संक्रमित मरीजों का ईलाज कर रहे डाक्टरों व पैरा मडिकल स्टाफ को इस संकट की घड़ी में दिन-रात कार्य करने के लिए बधाई दी और हौसला भी बढ़ाया। प्लांट से ऑक्सीजन की समस्या होगा स्थायी समाधान : धनखड़ ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी का स्थायी समाधान करने के लिए सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर झज्जर व बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। झज्जर नागरिक अस्पताल में स्थापित हो रहे प्लांट में 500 लीटर तथा बहादुरगढ़ के अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। धनखड़ ने कहा कि प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर के आर्डर बुक किए हुए हैं और उम्मीद है कि पहली खेप में 432 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की 15 या 16 मई तक प्रदेश में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार और संगठन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। संक्रमण की चेन तो तोड़ने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। लॉकडाउन में खाद्य पदार्थों आपूर्ति व अन्य दवाइयों आदि कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसकी निरंतर मॉनिटिरिग की जा रही है। संक्रमण को हराने के लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है, इसलिए कोरोना से मिलकर लड़ाई लड़ेंगे तो जीत जल्दी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी