ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनेंगी आत्मनिर्भर, जल जीवन मिशन बदलेगा गांव की तस्वीर

जल जीवन मिशन केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:40 PM (IST)
ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनेंगी आत्मनिर्भर, जल जीवन मिशन बदलेगा गांव की तस्वीर
ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनेंगी आत्मनिर्भर, जल जीवन मिशन बदलेगा गांव की तस्वीर

संवाद सूत्र, बादली : ग्राम एवं जल सीवरेज कमेटी जल वितरण के मामले में जल जीवन मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनेगी। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उप मंडल बादली के उप मंडल अभियन्ता सुरेंद्र कुमार सरोहा ने गांव गुभाना व माजरी में आयोजित ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को अनेक प्रकार के अधिकार दिए गए हैं जिसमें पेयजल कनेक्शन वैध करना,लीकेज रिपेयर,बिल कलेक्शन,नए पेयजल कनेक्शन स्वीकृत करना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जल वितरण प्रणाली को लेकर गांव को आत्म निर्भर बनाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के माध्यम से इस कार्य में अह्म भूमिका अदा कर रहा है।

कन्सलटेंट श्याम अहलावत ने उपस्थित लोगों को जल संरक्षण एवं शुद्धता के साथ साथ कैच द रेन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि गंदे पानी के सेवन से अनेक पेट से सम्बंधित बीमारियां उतपन्न होती हैं जिनसे बचने के लिए पेयजल का शुद्ध होना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने पेयजल की शुद्धता के लिए क्लोरीन और ब्लीचिग के समुचित प्रयोग के बारे में जानकारी दी वहीं क्लोरीन की मात्रा की जांच के लिए ओटी कीट के प्रयोग के बारे विस्तृत जानकारी दी। जल संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से बताया। जेई विकासदीप ने जल जीवन मिशन के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि गांव में मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति लाईन बिछाने,जल घरों की सफाई व मेनटेनेंस बूस्टर नवीनीकरण के साथ साथ गांव को लीकेज मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जेई सोमबीर ने जल आपूर्ति के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गुभाना में सरपंच प्रतिनिधि,पंच पवन व ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। लुकसर व माजरी में स्कूल स्टाफ सदस्य शिक्षिका दीपिका शर्मा, राममेहल, निधि खत्री, संजीता, विनीता जाखड़, मीना कुमारी,बिजेंद्र सिंह,अनिल,रेणुका व भावना उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी