पहले चरण में 42 गांवों में बनाए गए विलेज आइसोलेशन सेंटर

प्रारंभिक चरण में अभी 42 गांवों में विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 3000 से अधिक की आबादी वाले गांवों में भी विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:10 AM (IST)
पहले चरण में 42 गांवों में बनाए गए विलेज आइसोलेशन सेंटर
पहले चरण में 42 गांवों में बनाए गए विलेज आइसोलेशन सेंटर

जागरण संवाददाता, झज्जर : प्रारंभिक चरण में अभी 42 गांवों में विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 3000 से अधिक की आबादी वाले गांवों में भी विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। आइसोलेशन सेंटर में पंचायत एवं विकास विभाग के माध्यम सहित ग्रामीणों के सहयोग से इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया गया है। रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से मरीजों के लिए स्वास्थ्य किट तैयार कर वितरण किया जा रहा है। साथ ही उनके स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जाएगी। इन स्थानों पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर

विलेज आइसोलेशन सेंटर की नोडल अधिकारी एवं डीडीपीओ ललिता वर्मा ने बताया कि बादली खंड में गांव गुभाना के रावमावि में दस बेड, दादरीतोए गांव के रावमावि में दस बेड, बादली के राजकीय महाविद्यालय परिसर में 15 बेड, बहादुरगढ़ खंड के गांव आसौदा टोडरान के रावमावि में 25 बेड, गांव आसौदा सिवान के राकवमावि में 20 बेड, गांव छारा के रावमावि में 30 बेड, गांव डाबौदा खुर्द के रावमावि में 15 बेड, दुल्हेड़ा गांव की दर्शनपाना चौपाल में 15 बेड, गांव जाखौदा के राउवि में 20 बेड, गांव जसौर खेड़ी के राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में 25 बेड, खेड़ी जसौर गांव के राउवि में दस बेड, लडरावण गांव के राउवि में 20 बेड, गांव लुहारहेड़ी के राउवि में 15 बेड, गांव लोवा कलां के राउवि में 15 बेड, मांडौठी गांव में कबोसिया पाना नई चौपाल में 20 बेड, मातन गांव में धीरजनपाना बड़ी चौपाल में 15 बेड, मेहंदीपुर गांव के रामवि में 15 बेड, निलौठी गांव के राकवमावि में दस बेड, गांव नूना माजरा के राकवमावि में 20 बेड, गांव सांखौल के राउवि में 20 बेड, सराय औरंगाबाद की राठी चौपाल में दस बेड, सौलधा के रावमावि में 20 बेड, बेरी खंड के दूबलधन गांव के राकवमावि में 15 बेड, झज्जर खंड के गांव भदानी के रावमावि में दस बेड, गांव उखलचना के राप्रापा में दस बेड, गांव तलाव के राकप्रापा में दस बेड, माछरौली खंड के गांव पाटौदा के रावमावि में 20 बेड, गांव माछरौली के रावमावि में 20 बेड, गांव खुड्डन के राउवि में 20 बेड, खंड साल्हावास के गांव साल्हावास रावमावि में दस बेड, तुंबाहेड़ी गांव के रावमावि में दस बेड, गांव ढाकला के रावमावि में दस बेड, खंड मातनहेल के गांव मातनहेल रावमावि में दस बेड, खंड बेरी के सिवाना गांव, बादली खंड के एमपी माजरा, गांव जहांगीरपुर , मुनीमपुर, पेलपा, बुपनिया, गोयला कलां, माजरी व लाडपुर गांवों के राजकीय विद्यालयों में दस-दस बेड के विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिनके घर में महामारी की इस स्थिति में अलग रहने का स्थान नहीं है। ऐसे में गांवों में चल रहे ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे के तहत जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीजों को घर में रहने में असुविधा हो रही है तो उन्हें प्रशासन की ओर से गांव में बनाए गए विलेज आइसोलेशन सेंटर में आइसोलेट करने का प्रबंध किया गया है। रोजाना सफाई व्यवस्था करवाने सहित सैनिटाइजेशन करवाने की प्रक्रिया संबंधित अधिकारियों की देखरेख में करवाई जा रही है। वे स्वयं भी नोडल अधिकारी डीडीपीओ ललिता वर्मा के साथ संबंधित बीडीपीओज को समयानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं और मॉनिटरिग की जा रही है। हर सेंटर में स्टिमर, मास्क व सेनिटाइजर की उपलब्धता है और संबंधित गांव के ग्राम सचिव की जिम्मेवारी तय की गई है कि सेंटर की हर व्यवस्था को दुरुस्त रखने में सक्रिय भूमिका अदा करें।

- डीआरडीए त्रिलोकचंद, विलेज आइसोलेशन सेंटर के ओवर ऑल इंचार्ज।

chat bot
आपका साथी