सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को होगा टीकाकरण

- सोमवार को 29 बुजुर्गों व 2 गंभीर बीमारों ने लगवाया टीका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:30 AM (IST)
सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को होगा टीकाकरण
सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को होगा टीकाकरण

- सोमवार को 29 बुजुर्गों व 2 गंभीर बीमारों ने लगवाया टीका

- टीकाकरण के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प

जागरण संवाददाता, झज्जर :

सोमवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के दूसरे फेज के तहत टीकाकरण की शुरूआत की गई। जिसके तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों व 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। पहले दिन सोमवार को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त दो लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 29 लोगों ने टीका लगवाया है। विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को टीकाकरण करेगा। विभाग ने इस विशेष कार्य के लिए चार दिनों का चयन किया है। बॉक्स : इधर, विभाग की ओर से टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लोग टीकाकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहीं, अगर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन या फिर ऑन दा स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाना है तो उसके लिए नागरिक अस्पताल व सीएचसी का चयन किया गया है। जहां पर कोई भी अपना पहचान पत्र ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके लिए नागरिक अस्पताल झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व जिले की सभी सीएचसी पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी (कैंसर, शुगर व बीपी आदि) से ग्रस्त है तो उसे चिकित्सक द्वारा लिखित में दिया होना चाहिए। इन्हें दो डोज लगाई जाएंगी। एक डोज अब लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जाएगी। अभी तक 4530 हेल्थ वर्कर व 2080 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 1948 लोगों कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। - डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में अब 250 रुपये में कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, तो उस समय टीकाकरण करवाने संबंधित स्थान व समय का चयन करने का मौका भी मिलता है। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी