शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 300 पहुंचा कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा

-शनिवार को मिले 18 नए कोरोना संक्रमित 33 हुए स्वस्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:00 AM (IST)
शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 300 पहुंचा कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा
शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 300 पहुंचा कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा

-शनिवार को मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, 33 हुए स्वस्थ्य फोटो : 12 जेएचआर 5, 6 जागरण संवाददाता,झज्जर :

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या ने शनिवार को दर्ज हुई दो मौतों के साथ तीसरा शतक लगा दिया है। हर रोज कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलिटेन के अनुसार जिले में अभी तक कुल 300 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के ग्राफ को देखते हुए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें और मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने व शारीरिक दूरी रखने आदि नियमों का पालन करके ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में शनिवार को 18 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 14 नए कोरोना संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से व 4 शहरी क्षेत्र के थे। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के मामल ग्रामीण क्षेत्र से अधिक आ रहे हैं। यही सिलसिला पिछले कई दिनों से चलता आ रहा है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ही कोरोना संक्रमण के अधिक मामले पाए जा रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। शनिवार को 33 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर वापस लौट और दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक जिले में कुल 18 हजार 765 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 18 हजार 388 कोरोना संक्रमित ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। वहीं 300 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 77 का उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी जुटा हुआ है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि जून माह के बाद लगभग हर रोज मिलने वाले नए कोरोना संक्रमित 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। वहीं नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या अधिक रहती है। इसकी बदौलत ही तो अब एक्टिव केसों की संख्या 77 पहुंच चुकी है।

chat bot
आपका साथी