भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा के साथ तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार

- सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने प्रेस वार्ता में दी आरोपितों के बारे में जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 08:40 AM (IST)
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा के साथ तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा के साथ तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार

- सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने प्रेस वार्ता में दी आरोपितों के बारे में जानकारी

- 6 कट्टों में आरोपितों से बरामद हुई 244 किलो 460 ग्राम गांजा पत्ती फोटो : 28 संवाद सूत्र, बेरी : गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी शहर बेरी की टीम ने दो आरोपितों को 6 कट्टों में 244 किलो 460 ग्राम गांजा पत्ती के साथ काबू किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने प्रेस वार्ता करते हुए विस्तार से जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि पिछले कुछ समय में अब तक की नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपितों ने तस्करी के धंधे का खुलासा किया। बरामद नशीले पदार्थ गांजा पत्ती की मार्केट में कीमत लाखों रुपये में है। नशीले पदार्थों की तस्करी के उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें ओर जो कोई भी दोषी शामिल पाया जाएगा , उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बॉक्स : सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सिटी एरिया में तैनात थी। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एक पिकअप गाड़ी को शक की बिनाह पर इशारा करके रुकवाया। चेक करने पर गाड़ी में सवार दो लोगों को काबू किया गया। गाड़ी में नशीला पदार्थ होने की सूचना पर नायब तहसीलदार के समक्ष नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो 06 कट्टों में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई। आरोपितों की पूछताछ में पहचान अजीत निवासी गांव बलकरा जिला चरखी दादरी तथा बसंत निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। गांजा पत्ती सहित पकड़े गए उपरोक्त आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी