सवा साल पहले हुई शहरी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

झज्जर करीब सवा साल पहले शहर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:18 AM (IST)
सवा साल पहले हुई शहरी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
सवा साल पहले हुई शहरी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, झज्जर : करीब सवा साल पहले शहर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान मनीष पुत्र रामफल निवासी गांव सरोला जिला झज्जर तथा राजकुमार पुत्र मांगेराम निवासी मोहल्ला खुरान महेंद्रगढ़ के तौर पर हुई है। जिन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गया।

अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ के प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान ने बताया कि सुरेंद्र निवासी माता गेट झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसका भाई देवेंद्र आर ओ वाटर सप्लायर की गाड़ी चलाता है। 25 जून 2018 की शाम को घर पर था। उसी समय तीन युवक आए और देवेंद्र को अपने साथ बुलाकर ले गए। वह रात को वापिस घर नहीं आया। सुबह मालूम हुआ कि उसके भाई का शव माता गेट मंदिर के पास सड़क पर पड़ा है। मौका पर जाकर देखा तो भाई के शरीर पर काफी चोटों के निशान थे। आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई की शराब के ठेकेदारों के साथ कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। जिस पर मामला दर्ज करते हुए जांच की गई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने प्राथमिक पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि वह ठेकों पर शराब सप्लाई का काम करते थे। 24 जून 2018 को वे अपने साथियों के साथ झज्जर बाईपास पर स्थित एक होटल के पास बैठे थे। देवेंद्र को सबक सिखाने की योजना बनाई गई। क्योंकि देवेंद्र अवैध शराब की सप्लाई करता था। जिससे शराब के ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ता था। पूर्व योजना के अनुसार 25 जून 2018 को देवेंद्र को उसके घर से बुलाकर पिकअप डाला गाड़ी में बिठाकर बाईपास की तरफ ले गए। और वहां उसके साथ मार पिटाई की गई थी।

chat bot
आपका साथी