अप्रैल माह में सबसे अधिक 164 कोरोना संक्रमित मिले

-जिले में 25 विद्यार्थी व एक अध्यापिका सहित इस माह का अधिकतम आंकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:50 AM (IST)
अप्रैल माह में सबसे अधिक 164 कोरोना संक्रमित मिले
अप्रैल माह में सबसे अधिक 164 कोरोना संक्रमित मिले

-जिले में 25 विद्यार्थी व एक अध्यापिका सहित इस माह का अधिकतम आंकड़ा फोटो : 19 जेएचआर 7 जागरण संवाददाता,झज्जर :

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भी अपना असर दिखाने लगी है। जिले की बात करें तो अप्रैल माह की शुरूआत से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित हर किसी के लिए चिता का विषय बने हुए हैं। 14 अप्रैल के बाद प्रतिदिन जिले में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को तो सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। अप्रैल माह के दौरान प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक आंकड़ा सोमवार को रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले में कुल 164 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह केवल अप्रैल माह का ही नहीं नए साल की शुरूआत से ही प्रतिदिन काफी कम संक्रमित मिल चुके थे। एक समय तो ऐसा था कि जिले में एक्टिव केस की संख्या भी बिल्कुल कम हो गई थी। लेकिन अब फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को मिले 164 नए संक्रमितों में 25 विद्यार्थी व एक अध्यापिका भी शामिल हैं।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल 164 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 116 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर वापस लौटे। जिनकी बदौलत अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7563 पहुंच गया है। जिनमें से 6604 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 104 की मौत हो चुकी है। वहीं 855 एक्टिव केस है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। लेकिन शहर की स्थिति को देखकर ऐसा नहीं लगता कि लोग गंभीर है। शहर में काफी लोग बिना मास्क लगाए और बिना शारीरिक दूरी के ही घूम रहे हैं। ऐसे में लोगों का जागरूक होना जरूरी है। ताकि कोरोना संक्रमण की इस लहर में सुरक्षित बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी