पिस्तौल का बट मारकर तीन बदमाशों ने चालक से लूटी कार और नकदी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: गांव दहकोरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 11:55 AM (IST)
पिस्तौल का बट मारकर तीन बदमाशों ने चालक से लूटी कार और नकदी
पिस्तौल का बट मारकर तीन बदमाशों ने चालक से लूटी कार और नकदी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

गांव दहकोरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रोहतक निवासी एक व्यक्ति को पिस्तौल का बट मारकर उसकी कार व पर्स छीन लिया। पर्स में 10 हजार रुपये की नकदी थी। बदमाश जाते समय मोबाइल भी छीन ले गए। बदमाशों ने बाइक अड़ाकर कार रुकवाई और फिर कार का सामने का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकालने पर मजबूर किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के सुखपुरा में लाढौत रोड पर रहने वाले प्रदीप राणा ने बताया कि वह दिल्ली के बिजवासन में पौधों की नर्सरी चलाता है। बुधवार की रात को वह

करीब 12 बजे अपनी वैगन आर कार संख्या एचआर-26ए-3526 को लेकर बिजवासन से रोहतक के लिए चला था। बृहस्पतिवार अल सुबह करीब 2 बजे जब वह गांव रोहद के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया। मैने गाड़ी नहीं रोकी और युवकों से बचने के लिए कार को दहकौरा रोड की तरफ मोड़ दिया। इसी दौरान युवकों ने मोटरसाइकिल को मेरी कार के आगे अड़ा दिया और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। ऐसे में उसने गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकते ही तीनों ने आकर उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल के बट से भी वार किए। पिस्तौल के बल पर उन्होंने मेरा पर्स छीन लिया जिसमें 10 हजार रुपये थे। पर्स में नर्सरी फार्म का पैन कार्ड, दो एटीएम भी थे। साथ ही युवक उसका मोबाइल व कार छीनकर फरार हो गए। किसी तरह उसने पुलिस को

सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, सदर थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर ¨सह ने बताया कि प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी