चौदस के मौके पर मां भीमेश्वरी के दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

- नवरात्र के बाद दर्शनों के लिए पहुंचने वाली भीड़ पर लगेगा विराम - दिन और रात दोनों समय मां के दर्शनों के लिए खूब उमड़ी भीड़ - दूर-दराज के क्षेत्रों से परिवार सहित पहुंचते हुए की मंगल कामना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:00 PM (IST)
चौदस के मौके पर मां भीमेश्वरी के दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
चौदस के मौके पर मां भीमेश्वरी के दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सूत्र, बेरी : मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में मंगलवार को सुबह से श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। चौदस के दिन सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। नवरात्र से मेलामय बना हुआ माहौल अपने अलग ही अंदाज में दिखाई दिया। रात के समय में जगमगाती हुई रोशनी लोगों का स्वागत करती है। वहीं, दिन के समय में पूरे कस्बे में अलग ही रौनक देखने को मिली। चौदस के दिन भी यहां पहुंचकर मां की प्रतिमा के दर्शन करने की परंपरा है। जिसके साथ ही नवरात्र के मौके पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर विराम लगेगा। चौदस का असर यह रहा कि श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेकने के बाद बाहरी क्षेत्र में जमकर खरीदारी की। प्रशासन की और से भी पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए। दरबार में पहुंचे भक्तजनों का कहना है

कि माता भीमेश्वरी देवी से जो मंन्नतें मांगी जाती है वे शीघ्र ही पूरी हो जाती है। बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेकते हुए अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। चौदस के दिन सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। बता दें कि ठीक ऐसा ही माहौल सप्तमी और अष्टमी के मौके पर बनता है। बॉक्स :

पं. पुरुषोत्तम वशिष्ठ ने बताया कि यह मान्यता महाभारत काल से चली आ रही है मां के दरबार में हर कोई अपनी हाजिरी लगाना चाहता है। सुबह साढ़े चार बजे मां की प्रतिमा को अंदर वाले मंदिर से बाहर वाले मंदिर में लाया गया। पुजारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई। सिटी थाना एवं चौकी पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। जिसमें सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष जवानों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, ताकि किसी प्रकार की भी आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके। वालंटियर्स कर रहे खूब सेवा : नगर पालिका की टीम सहित वालंटियर्स यहां पर व्यवस्था बनाए रखने में अपना अह्म रोल अदा कर रहे हैं। वे खूब सेवा भाव से मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मदद करते हैं। साथ ही भीड़ के समय में नियंत्रण बनाए रखने के लिए उन्हें रास्ता आदि भी बताते हैं। कुल मिलाकर, इस दफा के नवरात्र शुरु होने के साथ ही जिस तरह से भीड़ का माहौल देखने को मिला है, क्षेत्र के लोग भी काफी उत्साहित है। क्योंकि, इन दिनों में देश भर के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचते हुए श्रद्धालु अपने पूजा अर्चना करते हैं और बाद में खूब खरीदारी भी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी