मातन के ग्रामीणों ने डीसी संग लिया पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने गांव मातन में किया पौधरोपण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 07:50 AM (IST)
मातन के ग्रामीणों ने डीसी संग लिया पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प
मातन के ग्रामीणों ने डीसी संग लिया पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने गांव मातन में किया पौधरोपण - जल, वायु और जमीन के संतुलन को साधने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें जिलावासी फोटो : 4 से 6 जागरण संवाददाता, झज्जर : डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए चल रहे वैश्विक प्रयास में जनता पर्यावरण प्रहरी बनते हुए आशा की नई किरण बनकर उभर रही है। कोरोना महामारी रूपी आपदा की चुनौती को स्वीकार करते हुए अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। वे रविवार सुबह झज्जर जिला के गांव मातन स्थित बिहारी वाला मंदिर परिसर में ट्रीमैन के देवेंद्र सूरा व सतबीर फौजी के साथ पौधरोपण करने उपरांत उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। गांव मातन के पर्यावरण प्रेमियों ने नवनियुक्त डीसी का अभिनंदन करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भागीदार बनने पर उनका आभार व्यक्त किया। हर आयु वर्ग के लोग दें पर्यावरण संरक्षण में योगदान : डीसी श्याम लाल पूनिया ने गांव में पौधरोपण करने के साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि हर आयु वर्ग के लोगों को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए सुखद धरा की संरचना को साकार करना चाहिए। पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण बेहद जरूरी है। अपील की कि घर में जब भी किसी भी रूप से खुशी का अवसर हो तो परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हर सदस्य को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए, साथ ही पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लेते हुए अपने आसपास हरित वातावरण बनाए रखने में बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन कवर वातावरण अब बेहद जरूरी है, ऐसे में पौधे लगाकर हरी भरी धरा की संरचना को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जहां जिस भी स्थान पर पेड़ों की देखभाल हो सके तो वहां अवश्य पौधरोपण करते हुए पर्यावरण प्रहरी की भूमिका हर आमजन मानस को निभानी है।

क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों का सामना करें प्रभावी ढंग से : डीसी श्याम लाल पूनिया ने पौधरोपण में सहभागी बनी बेटियों का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि क्लाइमेट चेंज की वजह से जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, उसके प्रति हमें निरंतर जागरूक रहते हुए सक्रियता से काम लेना है। बेटियां समाज का गौरव हैं और वो पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता मुहिम में भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज में हरे भरे वातावरण की अलख जगा सकती हैं। मास्क का उपयोग निरंतर करें : पूनिया ने अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से दूरी बनाए रखने में प्रशासन के सहयोगी बनें। मास्क का उपयोग अवश्य करें और किसी भी रूप से संक्रमण चक्र न फैले इसके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति पूरी गंभीरता से नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। पौधरोपण के दौरान डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, हरद्वारी, सतबीर, मोनू, नरेंद्र व सुमित सहित गांव की बेटियां ने भी पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी