संस्कारम के विद्यार्थियों ने चिकित्सकों का जताया आभार, प्रतियोगिता में प्रकट किए भाव

संस्कारम पब्लिक स्कूल ़खातीवास एवं संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पाटोदा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर पेंटिग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 06:22 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 06:22 AM (IST)
संस्कारम के विद्यार्थियों ने चिकित्सकों का जताया आभार, प्रतियोगिता में प्रकट किए भाव
संस्कारम के विद्यार्थियों ने चिकित्सकों का जताया आभार, प्रतियोगिता में प्रकट किए भाव

जागरण संवाददाता, झज्जर : संस्कारम पब्लिक स्कूल ़खातीवास एवं संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पाटोदा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर, पेंटिग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यार्थियों ने चिकित्सकों को ईश्वर का साक्षात रूप प्रकट करते हुए उनके द्वारा कोरोना महामारी में अपनी जान पर खेलकर आमजन का इलाज कर के एक प्रेरणात्मक उदाहरण बताया। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि आनलाइन प्रतियोगिता में सैंकडों विद्यार्थियों ने पोस्टर्स एवं पेंटिग के माध्यम से एक चिकित्सक को भगवान का सच्चा रूप बताया। कहा कि कोरोना महामारी के चलते मेडिकल स्टाफ ने दिन रात एक करके अपने जीवन की रक्षा की परवाह किए बगैर कई लोगों के प्राणों की रक्षा की एवं पूरे विश्व मे एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत की हैं। महिपाल ने कहा कि हम सभी चिकित्सकों के शुक्रगुजार हैं क्योंकि हमारे स्वास्थ्य की हर पल देखभाल करते हैं। चिकित्सक हमारे जीवनदाता हैं। बच्चों ने कई पोस्टर्स एवं पेंटिग्स के माध्यम से चिकित्सक रूपी कोरोना योद्धाओं का उनकी सेवा, त्याग एवं जज्बे को सलाम किया। संस्कारम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य किशोर तिवारी ने कहा कि चिकित्सक एक त्याग , समर्पण , परोपकार, सेवा का अनुकरणीय एवं प्रेरक उदाहरण हैं। वे जिदगी एवं मौत के बीच में जूझकर मरीजो का न सिर्फ इलाज करते हैं बल्कि जीवन रक्षण का कार्य करते हैं । वह हमारे स्वास्थ्य के सुरक्षा कवच हैं। संस्कारम परिवार ने सभी चिकित्सकों को नमन करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने चिकित्सकों के सेवाभाव को भी सलाम करते हुए डाक्टरों से प्रेरणा लेने का आहवान किया।

chat bot
आपका साथी