झज्जर के राजकीय विद्यालय को अब जाना जाएगा शहीद रमेश कुमार के नाम से

- स्कूल का हुआ नामकरण वर्ष 1989 में रमेश कुमार ने दी थी सर्वाेच्च कुर्बानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:00 AM (IST)
झज्जर के राजकीय विद्यालय को अब जाना जाएगा शहीद रमेश कुमार के नाम से
झज्जर के राजकीय विद्यालय को अब जाना जाएगा शहीद रमेश कुमार के नाम से

- स्कूल का हुआ नामकरण, वर्ष 1989 में रमेश कुमार ने दी थी सर्वाेच्च कुर्बानी

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को अब शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर के नाम से जाना जाएगा। रविवार को विद्यालय पर शहीद का नाम विधिवत तौर पर अंकित कर दिया गया। विद्यालय के नामकरण के बाद शहीद रमेश कुमार के स्वजनों ने नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों का धन्यवाद किया है। शहीद रमेश कुमार के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि उनके पिता रमेश कुमार भारतीय सेना में कार्यरत थे। साल 1989 में पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना की नई कार्रवाई के दौरान मोर्चे पर थे। इस समय में ही रमेश कुमार ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देश की रक्षा के लिए दिया था। अब सरकार की नीति के अनुसार झज्जर के राजकीय स्कूल का नाम शहीद के नाम पर किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त के पत्र क्रमांक 551/विकास दिनांक 24 फरवरी 2021 के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से विद्यालय प्राचार्या को पत्र भेजकर विद्यालय का नाम शहीद के नाम से करने बारे कहा गया था। जिसकी अनुपालना के तहत आज विद्यालय के नाम में शहीद के नाम को अंकित किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही इस स्कूल को सरकार ने मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया और यह सीबीएसई से जुड़ा है। अब इस विद्यालय का नाम शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रहेगा। शहीद के स्वजनों से विद्यालय का नाम शहीद के नाम से किए जाने पर सभी का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी