बर्खास्त पीटीआइ ने मांगो को लेकर फिर से धरना किया शुरू

- कोरोना महामारी से मरने वाले साथियों को दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:30 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ ने मांगो को लेकर फिर से धरना किया शुरू
बर्खास्त पीटीआइ ने मांगो को लेकर फिर से धरना किया शुरू

- कोरोना महामारी से मरने वाले साथियों को दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि जागरण संवाददाता, झज्जर : सरकार द्वारा बर्खास्त पीटीआइ ने फिर से लघु सचिवालय में धरना आरंभ कर दिया। एक जून से धरने की शुरूआत करते हुए पीटीआइ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि बर्खास्त किए गए पीटीआइ को स्पेशल स्कूल स्पो‌र्ट्स असिस्टेंट पदों पर समायोजित किया जाए और मृतकों के आश्रितों की बंद की गई वित्तीय सहायता भी तुरंत बहाल की जाए। धरने की शुरूआत में पीटीआइ ने दो मिनट का मौन रखकर बीत एक माह के दौरान कोरोना महामारी के कारण मरने वाले साथियों को श्रद्धांजलि दी। बर्खास्त पीटीआइ ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता, तब तक वे अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे।

जिला प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पीटीआइ अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना देंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ समय के लिए धरना स्थगित किया था, जो अब फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि दस साल की सेवा पूरी कर चुके पीटीआइ को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने दस साल की सेवा के दौरान मृत 52 पीटीआइ की विधवाओं व आश्रितों को मिल रहा एक्स ग्रेसिया मासिक वित्तीय तक बंद कर दी। पीटीआइ निर्दोष होते हुए भी बहाल नहीं किए गए। इसलिए आंदोलन करने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने पीटीआइ से मुलाकात करके उन्हें शिक्षा विभाग में स्पेशल स्पो‌र्ट्स असिस्टेंट पदों पर समायोजित करने का आश्वासन दिया था। साथ ही विधवाओं को एक्स ग्रेसिया मासिक वित्तीय सहायता भी जारी करने की बात कही थी। लेकिन करीब 8 माह बीतने के बाद भी सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया। इसलिए पीटीआइ में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी