धीमी चल रही बाजरा उत्पादक किसानों को भुगतान की प्रक्रिया

फोटो-21 -तीन सप्ताह बाद आ रहे खाते में पैसे सरकार ने एक सप्ताह में भुगतान की कर रखी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:12 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:12 AM (IST)
धीमी चल रही बाजरा उत्पादक किसानों को भुगतान की प्रक्रिया
धीमी चल रही बाजरा उत्पादक किसानों को भुगतान की प्रक्रिया

फोटो-21:

-तीन सप्ताह बाद आ रहे खाते में पैसे, सरकार ने एक सप्ताह में भुगतान की कर रखी है घोषणा

-बहादुरगढ़ में अब तक आठ हजार क्विंटल बाजरे की खरीद जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर की मंडी में बाजरे की आवक अभी भी सुस्त है। बुधवार को यहां पर 200 क्विटल से ज्यादा बाजरा खरीदा गया। कुल मिलाकर अभी तक आठ हजार क्विटल से अधिक बाजरा खरीदा जा चुका है। उठान भी खरीद के साथ-साथ हो रहा है। दिक्कत यह है कि किसानों को भुगतान की प्रक्रिया अभी धीमी चल रही है। सरकार ने घोषणा तो एक सप्ताह के अंदर किसानों को भुगतान करने की कर रखी है। मगर भुगतान तीन सप्ताह के बाद हो रहा है।

बता दें कि बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में पहली बार बाजरे की सरकारी खरीद हो रही है। एक अक्टूबर से 10 आढ़तियों के माध्यम से हैफेड द्वारा खरीद की जा रही है। अब आवक कम है। अब से पहले जो शेड्यूल बनाया जा रहा था उसमें 50 से अधिक किसान शामिल किए जा रहे थे, मगर फसल लेकर कम ही पहुंचे। ऐसे में अब 10 से कम किसानों को ही शेड्यूल में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में पहले के शेड्यूल में जो किसान नहीं आ पाए थे, अब उनको बुलाया जा रहा है। मार्केट कमेटी द्वारा भी उनके गेट पास काटे जा रहे हैं। हैफेड के स्थानीय मैनेजर जयप्रकाश ने बताया कि यहां से दो सप्ताह तक की खरीद का हिसाब मुख्यालय भेजा जा चुका है। भुगतान वहीं से होता है। उधर, क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर के पहले सप्ताह में अपनी फसल बेची थी, मगर उनके खातों में पैसे बुधवार को आए हैं।

-----------

अभी तक पोर्टल में दिक्कत के कारण भुगतान में कुछ दिन की देरी हुई है। अब यह प्रक्रिया सुचारू रहेगी।

--जयप्रकाश, मैनेजर, हैफेड

chat bot
आपका साथी