सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या से किसान, आढ़ती व फुटकर विक्रेता परेशान

कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने वीरवार को झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी में पहुंचकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं व आढ़तियों को जलभराव से होने वाली समस्या सुनी। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बरसात होने पर सब्जी मंडी में होने वाले जलभराव से किसान आढ़ती फुटकर सब्जी विक्रेता सहित सब्जी खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:00 AM (IST)
सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या से किसान, आढ़ती व फुटकर विक्रेता परेशान
सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या से किसान, आढ़ती व फुटकर विक्रेता परेशान

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने वीरवार को झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी में पहुंचकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं व आढ़तियों को जलभराव से होने वाली समस्या सुनी। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बरसात होने पर सब्जी मंडी में होने वाले जलभराव से किसान, आढ़ती, फुटकर सब्जी विक्रेता सहित सब्जी खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अरुण खत्री ने शहर की सब्जी मंडी में पहुंचकर जलभराव का जायजा लेने के बाद कहा कि जरा सी बरसात आने पर शहर की सब्जी मंडी एक तालाब का रूप धारण कर लेती है। मंडी में जलभराव के कारण सब्जी बेचने के लिए आने वाले किसान, आढ़ती व सब्जी मंडी में फुटकर दुकानें लगा कर सब्जी बेचने वाले विक्रेता तथा ग्राहकों को जलभराव के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। अरुण खत्री ने कहा कि बरसाती पानी की सही ढंग से निकासी ना होने के कारण बरसात का गंदा पानी सब्जी मंडी परिसर में भर जाता है, जिससे सब्जियां भी गंदे पानी में डूब जाती हैं और सब्जियों की पौष्टिकता भी समाप्त हो जाती। बाद में यहीं सब्जी लोगों को खरीदनी पड़ती है। जलभराव के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी हमेशा बना रहता है। अरुण खत्री ने कहा कि वे सरकार को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि सब्जी मंडी में जलभराव की इस समस्या का समाधान करते हुए सब्जी मंडी में दो फुट का स्लैब डलवाने का काम करें ताकि उस पर किसान अपनी सब्जियां रख सके व स्लैब पर बैठकर फुटकर सब्जी विक्रेता सब्जी बेच सकें। इसके अलावा सब्जी मंडी में जलनिकासी के लिए एक पाइप लाइन डाली जाए ताकि चार या पांच दिनों की बजाय दो से तीन घण्टे में ही सारा बरसाती पानी निकल जाए। इस मौके पर उमेद सिंह खत्री, बीरबल पनीर वाले, जगदीश सुहाग, नरेश जून, विनोद यादव, विक्की, सचिन छिल्लर, संजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी