रात को सड़क पर निकलें पुलिस कप्तान, नाकों का किया औचक निरीक्षण

रात दस बजे से चार बजे तक चले नाइट डोमिनेशन में की पड़ताल नाइट डोमिनेशन में बेहतर करने वाली पुलिस पार्टियों का होगा अलग से रिवार्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:50 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:50 AM (IST)
रात को सड़क पर निकलें पुलिस कप्तान, नाकों का किया औचक निरीक्षण
रात को सड़क पर निकलें पुलिस कप्तान, नाकों का किया औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, झज्जर : शनिवार की रात दस बजे से सुबह चार बजे तक चले नाइट डोमिनेशन अभियान में चिह्नित स्थानों पर पुलिस पार्टियां विशेष नाकों एवं गश्त पार्टियों के साथ फील्ड में सक्रिय दिखाई दी। तैनात रही पुलिस पार्टियों की चेकिग के लिए पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल स्वयं भी निकलें। लगाए गए नाकों का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं को जांचा। साथ ही नाकों पर तैनात रहने वाले स्टाफ से बातचीत करते हुए उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। रात भर जिला के अलग-अलग हिस्सों में लगाए गए नाकों पर पहुंचते हुए उन्होंने जरुरी निर्देश दिए। पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने कहा कि नाइट डोमिशनेशन में बेहतर करने वाली पुलिस पार्टियों का अलग से रिवार्ड किया जाएगा। साथ ही इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस कप्तान ने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी पुलिस को सूचनाओं से अपडेट कराएं। ताकि, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने से उनकी हर संभव मदद मिल पाए। पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने शनिवार देर रात को जिला भर में लगाए गए नाकों का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुलिस नाके, राइडर व पीसीआर को चैक किया गया। इसके अलावा उन्होंने मध्यरात्रि को आधा दर्जन से अधिक गश्त पार्टियों का औचक निरीक्षण भी किया। इधर, पुलिस की विभिन्न टीमों ने अनेक वाहनों की जांच की। जांच के दौरान कुछ स्थानों से अवैध हथियार व अवैध शराब बरामद कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त मिले कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। अपराधों की रोकथाम के लिए जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व पुलिस फोर्स द्वारा गश्त, पैदल गश्त व नाकाबंदी की गई। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अनेक स्थानों पर जांच पड़ताल की गई। नाइट डोमिनेशन अभियान में 2055 वाहनों की जांच, 32 के चालान : चेकिग के दौरान विभिन्न मामलों में 06 आरोपितों को काबू करके उनके कब्जे से अवैध हथियार, तथा अवैध शराब बरामद की गई। 05 आरोपितों को सरेआम सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थानों से काबू करके उनके कब्जे से 3470 रुपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। वही आपराधिक मामले में पिछले काफी समय से वांछित एक उदघोषित आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक व्यक्तियों से उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए। गत रात्रि नाइट डोमिनेशन के तहत चलाये गये चेकिग अभियान के दौरान जिला के अलग अलग स्थानों पर 2055 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 32 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। मेहनत, ईमानदारी व पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने पुलिस नाके, राइडर व पीसीआर को भी चैक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को रिवार्ड भी प्रदान किया जाएगा।

राजेश दुग्गल, पुलिस कप्तान, झज्जर

chat bot
आपका साथी