घरेलू नौकरों व किराएदारों की तस्दीक तथा गन हाउस की जांच करने के पुलिस कप्तान ने दिए निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांति पूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से हुई समन्वय बैठक हरियाणा दिल्ली सहित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों में आपसी तालमेल को लेकर हुई व्यापक चर्चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:50 PM (IST)
घरेलू नौकरों व किराएदारों की तस्दीक तथा गन हाउस की जांच करने के पुलिस कप्तान ने दिए निर्देश
घरेलू नौकरों व किराएदारों की तस्दीक तथा गन हाउस की जांच करने के पुलिस कप्तान ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, झज्जर :

स्वतंत्रता दिवस को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित समन्वय बैठक में रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार तथा एसपी राजेश दुग्गल व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस के स्तर पर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबन्धों के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया गया। विशेष रूप से आयोजित को-आर्डिनेशन मीटिग में किसान आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस के स्तर पर किए गए सुरक्षा प्रबंधों बारे चर्चा की गई। हरियाणा दिल्ली सीमा के एरिया में व्यापक सुरक्षा प्रबंध करने बारे चर्चा की गई। दिल्ली में आगामी 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक एवं खुशनुमा वातावरण में संपन्न कराने के मध्येनजर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के संबंध में दिशानिर्देश किए गए। साथ ही मादक पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी को रोकने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ उपरोक्त के संबंध में सूचनाओं को एक दूसरे से साझा करके आपसी सहयोग करने के निर्देश दिए गए। जिससे समय रहते किसी भी अपराध को होने से पहले ही रोका जा सके। मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी तथा आग्नेय अस्त्रों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ करने, कानून व्यवस्था को शांति पूर्वक बनाए रखने तथा वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए बिना किसी देरी के आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाए। मीटिग में दिल्ली बार्डर के साथ लगते बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में स्थित होटल, गेस्ट हाउस, पीजी, धर्मशाला, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि में विशेष सर्च अभियान चलाया जाएगा। जिला के सभी थाना प्रबंधकों को अपने अपने एरिया के किराएदार व घरेलू नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने, जिला के सभी गन हाउस की जांच करने, संदिग्ध व्यक्तियों के पर्चे अजनबी कटवाने, वांछित उद्घोषित अपराधियों, बेल जंपर, पैरोल जम्पर तथा मोस्टवांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए आपस में सूचनाओं के आदान प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिला के चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी करने, नाकाबंदी पर गहनता से वाहनों की चेकिग करने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त एवं सुचारू बनाए रखने के संबंध में दिशानिर्देश किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी