सीवर सफाई के ठेकेदार को निवर्तमान पार्षद के पति ने पहले फोन पर दी गाली, फिर पिटाई कर दांत तोड़ा

-शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला सैनी समाज के लोगों में आक्रोश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:10 AM (IST)
सीवर सफाई के ठेकेदार को निवर्तमान पार्षद के पति ने पहले फोन पर दी गाली, फिर पिटाई कर दांत तोड़ा
सीवर सफाई के ठेकेदार को निवर्तमान पार्षद के पति ने पहले फोन पर दी गाली, फिर पिटाई कर दांत तोड़ा

-शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला, सैनी समाज के लोगों में आक्रोश जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के वार्ड 12 की निवर्तमान पार्षद के पति के खिलाफ सीवर सफाई के ठेकेदार की पिटाई करके दांत तोड़ने और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। ठेकेदार को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपित द्वारा ठेकेदार की पिटाई से पहले फोन पर उसके साथ गाली-गलौच करने और जातिगत अपशब्द बोलने के साथ ही धमकी देने की आडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर, ठेकेदार सैनी समाज से होने के कारण समाज के लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। घायल ठेकेदार मनोज सैनी ने पुलिस को बताया है कि उसने शहर के सीवर सफाई का ठेका ले रखा है। शनिवार शाम को वह सदर थाना के सामने सीवर की सफाई करवा रहा था। तभी निवर्तमान पार्षद का पति समुंद्र सहवाग वहां पर आया। उसकी नीयत उसे जान से मारने की थी। उसने डंडों व लात-घूसों से उसे पीटा। इससे उसका दांत टूट गया। उसे पिस्तौल दिखाई और जान से मारने की धमकी दी। इधर, इस घटना से जुड़ी कई फोन काल रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें आरोपित द्वारा ठेकेदार को अपशब्द बोले जा रहे हैं। हालांकि ठेकेदार भी उनका जवाब देता सुना जा रहा है। मगर मामला सैनी समाज से जुड़ा होने के कारण समाज के लोग भड़क गए हैं। समाज के प्रधान शेखर सैनी, महिला विग प्रधान प्रकाशकौर और युवा प्रधान गौरव सैनी का कहना है कि हमारे समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए। जल्द ही इस बारे में बैठक करके प्रभावी फैसला लिया जाएगा। वहीं शहर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मारपीट, धमकी व शस्त्र अधिनियम से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी