गजल गायन में छात्रा काजल ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:59 PM (IST)
गजल गायन में छात्रा काजल ने पाया पहला स्थान
गजल गायन में छात्रा काजल ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को गजल गायन, शास्त्रीय गायन, सितार वादन तथा तबला वादन की स्पर्धा में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या दीपा कुमारी ने शुभारम्भ किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक का कार्य डॉ. सुभाष फौगाट, डॉ. स्वाति शर्मा तथा डॉ. तमसा ने किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रवि किरण मदान, डॉ. जसबीर कौर, डॉ. सुरेन्द्र कुमार पूनिया, डॉ. प्रताप फलसवाल, डॉ. अजय कुमार, डॉ. ललित कुमार, प्रदीप यादव, डॉ. योगेन्द्र ¨सह तथा उपअधीक्षक प्रदीप भटनागर उपस्थित रहे।

संगीत प्राध्यापिका डॉ स्वाति शर्मा ने 'बाजे रे मुरलिया बाजे' भजन गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। गजल गायन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल की गजल 'वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग जलते हैं' को पहला स्थान, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र रविन्द्र की गजल 'हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह' को दूसरा स्थान तथा बीए प्रथम वर्ष के छात्र गौरव की गजल 'ए हुस्न ए बेपरवाह' को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल के राग अहीर भैरव को पहला स्थान, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता के राग मियां मल्हार को दूसरा स्थान तथा बीए प्रथम वर्ष के छात्र ऋत्विक को राग यमन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सितार वादन में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांशु ने राग यमन पर पहला स्थान, बीए तृतीय वर्ष के छात्र अजय ने राग मियां मल्हार पर दूसरा स्थान और बीए प्रथम वर्ष के छात्र गौरव ने राग भूपाली पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष के छात्र मोहित ने सबसे अच्छा तबला बजाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी