तीन अक्टूबर को झज्जर में होगा कोट अद्दू बिरादरी का पारिवारिक मिलन समारोह

- हर वर्ष होता है बिरादरी का वार्षिकोत्सव - झज्जर पहुंच बाबा कांशीगिरि के पावन डंडे का आशीर्वाद लेंगे भक्तजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:40 PM (IST)
तीन अक्टूबर को झज्जर में होगा कोट अद्दू बिरादरी का पारिवारिक मिलन समारोह
तीन अक्टूबर को झज्जर में होगा कोट अद्दू बिरादरी का पारिवारिक मिलन समारोह

जागरण संवाददाता, झज्जर :

कोट अद्दू बिरादरी की केंद्रीय सभा द्वारा वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह इस बार झज्जर में आयोजित किया जा रहा है। मंदिर बाबा कांशीगिरि के प्रांगण में आगामी तीन अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली सहित हरियाणा के विभिन्न शहरों में रहने वाले बिरादरी के सदस्य न केवल इस समारोह में शिरकत करेंगे बल्कि यहां मंदिर में स्थापित बाबा कांशीगिरि के प्राचीन डंडे के दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे। मंदिर बाबा कांशीगिरि के प्रधान लक्ष्मी नारायण काठपालिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर होगा। जिसमें योगेश रंजन व उनके साथियों सहित बिरादरी के बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। रविवार को यहां आयोजित मंदिर कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए काठपालिया ने बताया कि प्रतिवर्ष महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर दिल्ली या अन्य शहरों में बारी-बारी से इस वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। कई वर्षों बाद झज्जर ईकाई को बिरादरी के इस वार्षिक कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। काठपालिया ने कहा कि मंदिर इकाई के युवा सदस्य हिमांशु हंस को कार्यक्रम का ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से झज्जर पहुंचने वाले बिरादरी सदस्यों को सम्मानित भी किया जायेगा वहीं इस दौरान एक लक्की ड्रा भी आयोजित किया जायेगा। रविवार को कार्यक्रम के आयोजन हेतु हुई बैठक में मंदिर के संरक्षक रिटायर्ड बीईओ वीके नरुला, पदम खट्टर, कार्यकारी प्रधान डाक्टर रूपचंद अरोड़ा, डाक्टर शंकर ग्रोवर, प्रदीप काठपालिया, कोषाध्यक्ष वीके शर्मा, सुभाष भाटिया, सतीश वर्मा, मंदिर इंचार्ज सुभाष वर्मा, सुधांशु हंस, भारत भूषण, नरेंद्र पाहवा, वेद बहल, योगेश रंजन, कालू ग्रोवर, प्रिस सेठी सहित अन्य सदस्यों ने भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी