स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में दिखा उत्साह

आजादी अमृत महोत्सव के तहत 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में जल संरक्षण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर फोकस रखते हुए गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 08:03 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 08:03 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह की  फाइनल रिहर्सल में दिखा उत्साह
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में दिखा उत्साह

झज्जर, (विज्ञप्ति) : आजादी अमृत महोत्सव के तहत 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में जल संरक्षण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर फोकस रखते हुए गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ध्वजारोहण करेंगी और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की की सलामी लेंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। शुक्रवार को जहांआरा बाग स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व एडीसी जगनिवास ने फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी का पर्व भव्य व गरिमामय ढंग से जहांआरा बाग स्टेडियम में मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व एडीसी जगनिवास के साथ एसडीएम झज्ज्जर शिखा व सीटीएम रेणुका नांदल सहित पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी नरेश कुमार की देखरेख में फाइनल रिहर्सल हुई। डीएसपी नरेश कुमार ने परेड कमांडर की भूमिका अदा की। परेड में पुलिस पुरूष व महिला, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर विग की टुकडिय़ों ने भाग लिया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई सतबीर सिंह, महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई मोनिका, हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई नवीन चंदा, नेहरू कालेज से एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर रजत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर की एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व मोहित व स्काउट्स की टुकड़ी का नेतृत्व सुदीप व राजकीय कन्या वरिष्ठं माध्यमिक विद्यालय झज्जर की ग‌र्ल्ज गाइड की टुकड़ी का नेतृत्व मीनाक्षी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरूकुल झज्जर की ओर से योग का प्रदर्शन, जिलाखेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जिमनास्टिक, तक्षशिला विद्यापीठ बेरी, बी.आर.पब्लिक स्कूल दुजाना, एचआर ग्रीन फिल्ड स्कूल झज्जर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर व संस्कारम स्कूल खातीवास के विद्यार्थियों द्वारा जल शक्ति अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम थीम के आधार पर अपनी प्रस्तुति दी। संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन हुआ।एडीसी ने बताया कि युद्ध वीरांगनाओं व गेलेंट्री अवार्डी को सम्मानित किया जाएगा वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों का भी प्रशासन की ओर से अभिनंदन किया जाएगा। फाइनल रिहर्सल देखने उपरांत अधिकारियों ने नप अधिकारियों को कार्य स्थल व आस-पास के एरिया में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मप्रकाश राणा, आईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसओ ललिता मलिक, डीएसपी राहुल देव, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, डा. सुदर्शन पूनिया, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, रेडक्रास सचिव प्रदीप कुमार, नप ईओ अरूण नांदल व मा. महेंद्र सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बॉक्स : बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में एसडीएम करेंगे ध्वजारोहण:

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपमंडल बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में संबंधित एसडीएम मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरी में एसडीएम रविद्र कुमार, बहादुरगढ़ में एसडीएम भूपेंद्र सिंह व बादली में एसडीएम विशाल कुमार द्वारा ध्वजारोह करते हुए परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। विभिन्न शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी