आंदोलन में युवक को जिदा जलाने का मामला : एसआइटी ने अब बढ़ाया पूछताछ का दायरा

अब यह टीम इस घटनाक्रम से जुड़े हर शख्स से पूछताछ करेगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 06:20 AM (IST)
आंदोलन में युवक को जिदा जलाने का मामला : एसआइटी ने अब बढ़ाया पूछताछ का दायरा
आंदोलन में युवक को जिदा जलाने का मामला : एसआइटी ने अब बढ़ाया पूछताछ का दायरा

अब यह टीम इस घटनाक्रम से जुड़े हर शख्स से पूछताछ करेगी जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

आंदोलन स्थल पर गए कसार गांव के मुकेश मुदगिल को तेल डालकर जिदा जलाने की घटना की जांच अब व्यापक तरीके से होगी। वैसे तो इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से इस मामले को आत्महत्या करार दिए जाने और पुलिस प्रशासन से जांच की मांग उठाने के बाद झज्जर पुलिस अधीक्षक की ओर से एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया गया था। अब यह टीम इस घटनाक्रम से जुड़े हर शख्स से पूछताछ करेगी। मौके पर मौजूद रहे तमाम लोगों से जानकारी ली जा रही है। जिस तरह से सीबीआइ अपनी जांच में घटनाक्रम से जुड़े या फिर देखने वाले एक-एक व्यक्ति से जानकारी हासिल करती है, ठीक उसी अंदाज में एसआइटी द्वारा भी गहराई तक पहुंचने के लिए बिल्कुल वैसा ही कुछ किया जाएगा। घटना वाली रात जितने लोगों का भी इस मामले से किसी न किसी रूप में जुड़ाव रहा। यानी किस-किस ने देखा। किसने स्वजनों को सूचना दी। कौन मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचा, ऐसे जितने भी लोग रहे, उनसे एसआइटी अब पूछताछ कर रही है। ताकि किसी पहलू पर जांच अधूरी न रहे। सभी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस व्यापक पूछताछ के बाद एसआइटी अपनी रिपोर्ट देगी। वैसे तो पुलिस द्वारा शुरुआत में ही यह दावा किया गया था कि मुकेश और आरोपितों ने पहले शराब पी और फिर आंदोलन को लेकर मुकेश द्वारा कोई टिप्पणी किए जाने के बाद हुए झगड़े में आंदोलनकारियों द्वारा मुकेश पर तेल डालकर आग लगाई गई। शुरुआत में चार लोगों के शामिल होने का आरोप था, मगर उनमें से दो की पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बाकी दो को लेकर पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उन लोगों के अज्ञात होने की बात पुलिस द्वारा कही गई है। वर्जन..

इस मामले में अब आंदोलनकारियों से पूछताछ की जा रही है। जो भी शख्स इस घटनाक्रम से किसी न किसी रूप में जुड़ा रहा है, उससे पूछताछ की जाएगी।

-जयभगवान, एसएचओ, सेक्टर-छह थाना, बहादुरगढ़

chat bot
आपका साथी