200 से अधिक विद्यार्थियों की सक्रियता से सार्थक हुआ कैंप

विद्यार्थी की कल्पना शक्ति व विचार शक्ति बढ़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:20 PM (IST)
200 से अधिक विद्यार्थियों की सक्रियता से सार्थक हुआ कैंप
200 से अधिक विद्यार्थियों की सक्रियता से सार्थक हुआ कैंप

जागरण संवाददाता, झज्जर : एनएसएस के जिला स्तरीय सात दिवसीय कैंप मंगलवार को समापन हो गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोय में बतौर मुख्य अतिथि सुभाष भारद्वाज डीपीसी ने कहा कि कैंप को बच्चों ने सार्थक किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को ऐसे कैम्प में भाग लेना चाहिये। कैंप से प्रतिभा सामने आती है। विद्यार्थी की कल्पना शक्ति व विचार शक्ति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जीव सेवा के लिए होता है, एनएसएस इसमें विशेष महत्व रखता है। हर दिन हर विद्यार्थी एक कदम अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ाए। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व कैम्प में पहुंचने पर प्राचार्य मुदगिल,जिला संयोजक अनिल ढुल ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिधु ने कहा कि स्कूल में कैम्प से सीखने को मिलता है। कालेज में जाने के बाद उसे जारी रखिए। सिधु ने कहा कि कैंप से दूसरे स्कूलों के बच्चों से मिलने व इसे सीखने का अवसर मिलता है। वह जीवन में सदुपयोगी होता है। विशेष अतिथि नोडल अधिकारी सुदर्शन पूनिया ने कहा कि बच्चों के कार्यक्रम से सीखने को मिलता है। ऐसा कैंप जीवनभर याद रहेगा। अच्छाई जीवन में धारण करें और बुराई को छोड़ कर अच्छा जीवन जीए। विशेष मेहमान कबड्डी खिलाड़ी जितेंद्र सिवाच ने कहा कि ऐसे कैंप में जुझारूपन व अनुशासन आता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चे का विकास होता है। मंच पर आना ही बड़ी बात है। उन्होंने युवाओं का नशे से सदैव दूर रहने व स्वस्थ रहने की अपील की। कैम्प के समापन समारोह में सभी 20 यूनिट के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का दिल जीता। सभी स्वयं सेवकों को जिला स्तरीय कैंप में प्रतिभागिता करने पर सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बॉक्स :

एनएसएस के जिला स्तरीय कैंप में 20 यूनिट के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रियता से हिस्सेदारी की। जिले के सात दिवसीय कैंप में रावमावि, नूना माजरा से मंजू, माछरौली से विजय राठी, बहादुरगढ़ से सुशीला सांगवान डीघल कन्या स्कूल से किरण बाला, मुकेश रानी, दादरी तोय से आशा रानी व आशीष कादियान, नरेश कुमार, डीघल से सुनील कुमारी, राकवमावि मातनहेल से अंकिता मलिक, कन्या स्कूल बहुझोलरी से रिकी जाखड़, रावमावि दुजाना से सुधीर कुमार, सुबाना से पवन कुमार, परनाला स्कूल से अनिल कुमार, एस डी स्कूल झज्जर से विजय कुमार, माडल स्कूल बहादुरगढ़ से कश्मीर सिंह, राकवमावि बादली से रेणु, बुपनिया स्कूल से कर्मवीर सिंह, लडायन स्कूल से सतपाल, बेरी माडल स्कूल से नवीन कुमार व झज्जर के राजकीय माडल स्कूल से प्रवीण कुमार खुराना के नेतृत्व में स्कूलों के 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने सात दिन इस कैंप में हिस्सेदारी की।

chat bot
आपका साथी