नए डीटीपी ने आते ही की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, नया गांव बाईपास पर आठ दुकानों के अलावा दो अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़

जागरण संवाददाता बहादुरगढ़ जिला झज्जर में नए डीटीपी मोहन सिंह ने कार्यभार संभालते ही अवै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:12 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:12 AM (IST)
नए डीटीपी ने आते ही की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, नया गांव बाईपास पर आठ दुकानों के अलावा दो अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़
नए डीटीपी ने आते ही की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, नया गांव बाईपास पर आठ दुकानों के अलावा दो अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: जिला झज्जर में नए डीटीपी मोहन सिंह ने कार्यभार संभालते ही अवैध कालोनियों व उनमें बन रहे अवैध निर्माणों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। उनकी ओर से भारी पुलिस बल की मदद से गठित की गई टीम ने सोमवार को नया गांव के पास अवैध रूप से बनी आठ दुकानों को गिरा दिया। साथ ही ओमेक्स के पास आठ एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी में एक डीपीसी के अलावा रोड नेटवर्क उखाड़ दिया। इसके बाद टीम गांव जाखौदा में करीब पांच एकड़ में काटी जा रही अवैध कालोनी में पहुंची और यहां पर बनी एक चहारदीवारी को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। यहां के रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया गया। लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध तो किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनका विरोध काम न आ सका। डीटीपी की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर जिले में कहीं भी कोई अवैध कालोनी काटता है या फिर उनमें अवैध निर्माण करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा निर्माण को तुरंत गिराया जाएगा। अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

दरअसल, मोहन सिंह का जिला झज्जर में जिला नगर योजनाकार के पद पर गत 17 अक्टूबर को ही ट्रांसफर हुआ था। इससे पहले यहां पर अशोक गर्ग डीटीपी थे। डीटीपी मोहन सिंह ने सबसे पहले क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कालोनियों पर पैनी निगाह रखी और मात्र एक सप्ताह में ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दिया। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ एक टीम का गठन कर सोमवार को बहादुरगढ़ में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां पर सबसे पहले टीम ने नया गांव के पास अवैध रूप से बन रही आठ दुकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया। इसके बाद टीम ओमेक्स सिटी के पास पहुंची। यहां पर आठ एकड़ में एक अवैध कालोनी काटी गई थी। इस कालोनी में डीटीपी मोहन सिंह की टीम ने एक डीपीसी, कुछ चहारदीवारी व रोड नेटवर्क उखाड़ दिया। यहां की कार्रवाई पूरी होने के बाद शाम को टीम गांव जाखौदा के पास पांच एकड़ में काटी जा रही कालोनी में जा पहुंची और टीम ने जेसीबी की मदद से एक चहारदीवारी व रोड नेटवर्क को उखाड़ दिया। वर्जन.. कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदता है तो उसकी पहले जांच पड़ताल कर लें। कहीं ऐसा न हो कि वे प्रापर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अनाधिकृत क्षेत्र में प्लाट ले लें। अवैध कालोनियों में किसी भी तरीके से निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। यदि निर्माण किया जाता है तो उसको गिराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ में कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। सोमवार को भी कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई है। यह कार्रवाई भविष्य में भी की जाती रहेगी। -----मोहन सिंह, जिला नगर योजनाकार।

chat bot
आपका साथी