भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

वीरवार को सिद्ध बाबा प्रसाद गिरि जी मंदिर का वार्षिकोत्सव भंडारे के साथ समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:48 AM (IST)
भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

जागरण संवाददाता, झज्जर : वीरवार को सिद्ध बाबा प्रसाद गिरि जी मंदिर का वार्षिकोत्सव भंडारे के साथ समापन हुआ। सुबह की सभा में महंत मृत्युंजय गिरि, आचार्य उपेन्द्र कृष्ण व पं नरेन्द्र शर्मा ने पूरे विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। मंदिर के श्रीमहंत परमानंद गिरिजी महाराज ने बताया कि दो दिन चले सत्संग में विद्वान संत महात्माओं ने श्रद्धालुओं को राम नाम की चर्चा से सराबोर किया। श्रीमहंत ने बताया कि वार्षिकोत्सव में हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में झज्जर पहुंचे। बता दे कि फाग के बाद दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। बाहर से आए संत महात्माओं के ठहरने, खाने पीने की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की जाती है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से गौशाला के प्रधान प्रमोद गोयल, संजय गोयल साबुन वाले, एडवोकेट पंकज शर्मा, संटी तलवार, संजय परूथी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बॉक्स : महंत परमानंद गिरी जी महाराज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जिस स्थान पर होता है वहां भगवान स्वयं किसी न किसी रूप में मौजूद रहते है। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि उस स्थान की पवित्रता भी बढ़ जाती है। कथा-सत्संग सुनना व सुनाना बड़े भाग्य की बात कही जाती है। धार्मिक आयोजन जहां हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवित रखने में सहायक होते है, वहीं धार्मिक आयोजनों से मन में आए बुरे विचार भी दूर होते है। दरअसल, आज की भाग दौड़ भरी जिदगी में अगर हमने तनाव से छुटकारा पाना है तो हमें धार्मिक आयोजनों का सहारा लेना ही होगा।

chat bot
आपका साथी