मातन गांव में टाटा इंडीकैश का एटीएम काटकर पौने तीन लाख रुपये उड़ाए

एक तरफ कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन चल रहा है तो दूसरी तरफ लुटेरे भी सक्रिय हैं। मातन गांव में टाटा इंडीकैश का एटीएम काटकर दो लाख 78 हजार रुपये उड़ा लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:35 AM (IST)
मातन गांव में टाटा इंडीकैश का एटीएम काटकर पौने तीन लाख रुपये उड़ाए
मातन गांव में टाटा इंडीकैश का एटीएम काटकर पौने तीन लाख रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

एक तरफ कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन चल रहा है तो दूसरी तरफ लुटेरे भी सक्रिय हैं। मातन गांव में टाटा इंडीकैश का एटीएम काटकर दो लाख 78 हजार रुपये उड़ा लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी लुटेरों का सुराग नहीं मिल पाया है। पानीपत निवासी कुलदीप सिंह टाटा इंडीकैश कंपनी में एटीएम ऑफिसर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी द्वारा मातन गांव में एटीएम लगाया हुआ है। उन्हें मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सोमवार की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस कटर से एटीएम काटकर उसके अंदर से कैश लूट लिया है। उन्होंने चेक करवाया तो उस वक्त एटीएम में दो लाख 78 हजार 500 रुपये थे। उन्होंने वाट्सएप पर इसकी शिकायत पुलिस को दी। बाद में कंपनी की टीम ने नुकसान का आंकलन किया। इधर, आसौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी लुटेरों का पता नहीं चल पाया है।

लूटपाट और छीना झपटी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपित को लूटपाट व छीना झपटी के मामले में गिरफ्तार किया गया। थाना सदर बहादुरगढ़ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना सदर बहादुरगढ़ की एक टीम ने लूटपाट के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। नरेंद्र निवासी गांधरा ने शिकायत देते हुए बताया कि चार मई को वह दिल्ली से गांव आ रहा था। रास्ते में मुकंदपुर बस स्टैंड के पास रास्ता पूछने के लिए उसने गाड़ी रोकी तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए। तीनों ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए उसकी गाड़ी की चाबी, मोबाइल फोन व नकदी छीन ली थी और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में प्रवीन कुमार एएसआइ के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पहचान इंद्रजीत निवासी गांव खैरपुर के तौर पर की गई। उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी