धुंध में सुरक्षित सफर के लिए बरते सावधानी, करें यातायात नियमों का पालन

-धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:00 AM (IST)
धुंध में सुरक्षित सफर के लिए बरते सावधानी, करें यातायात नियमों का पालन
धुंध में सुरक्षित सफर के लिए बरते सावधानी, करें यातायात नियमों का पालन

-धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी फोटो : 19 जेएचआर 8 जागरण संवाददाता,झज्जर :

धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर व सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने धुंध व कोहरे के मौसम में वाहन चालकों से सफर के दौरान विशेष सावधानी रखने व यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने मौजूदा सर्द व धुंध के मौसम में यातायात को सुरक्षित व बाधा रहित चलाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक शराब अथवा किसी अन्य तरह का नशा करके वाहन ना चलाए। वाहन चालकों को स्पीड का विशेष ध्यान रखते हुए धीमी गति से चलाने का आह्वान किया। यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिग सिस्टम सही तरीके से काम करें।

धुंध में यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें, क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हेड लाइट कारगर नहीं होती। धुंध के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में इंडिकेटर को भी लगातार ऑन रखें। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट अथवा रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं, ताकि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को भी आपके वाहन का पता चल सके। धुंध में फॉग लाइट का उपयोग करें और सड़क पर चलते समय वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई सफेद लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन को धीमी गति से चलाएं। वाहन चलाते समय जरूरी है कि चालक का पूरा ध्यान सड़क पर हो। धुंध के दौरान गाड़ियों की गति को धीमा रखे व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। इसके अतिरिक्त, बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें ताकि जो दिखाई ना दे सके उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके। अगर वाहन को रोकना हो तो जहां तक संभव हो वाहन को सड़क से नीचे उतारकर रोकें। दृश्यता कम होने पर अन्य वाहनों को ओवरटेक ना करें, लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन को ना रोकने का आह्वान किया। पुलिस वाहनों पर मुफ्त रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का विशेष अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी