पहले से आवेदन कर चुके विद्यार्थी ओपन काउंसिलिग में ले पाएंगे हिस्सा

- 28 सितंबर को दोबारा से खुलेगा एडमिशन पोर्टल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:00 PM (IST)
पहले से आवेदन कर चुके विद्यार्थी ओपन काउंसिलिग में ले पाएंगे हिस्सा
पहले से आवेदन कर चुके विद्यार्थी ओपन काउंसिलिग में ले पाएंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, झज्जर : विभिन्न कालेजों की बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं की दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत शनिवार को भी दाखिले किए गए। अब ऐसे में शेष बची खाली सीटों को भरने के लिए नए आवेदनों के लिए 28 सितंबर को एडमिशन पोर्टल दोबारा खुलेगा। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने पहले से आवेदन किया हुआ है। लेकिन, उनको किसी कालेज में एडमिशन नहीं मिला, वे भी सीधे तौर पर ओपन काउंसिलिग में भाग ले सकते हैं। कुल मिलाकर, कोरोना की दूसरी लहर के बाद जहां दस जमा दो के परिणाम अच्छे आए हैं, कालेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या अच्छी नहीं दिख रही। जिसे लेकर हर स्तर पर भी चिता भी देखने को मिलती है। 795 सीटें हैं खाली, दाखिला लेने में कम दिख रही रूचि :

राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में बीए की 480, बीकाम की 160 बीएससी नान मेडिकल की 300, बीएससी मेडिकल की 80, बीबीए की 80 तथा बीसीए की 80 सीट हैं। इन कक्षाओं के लिए 627 विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी और बुधवार को दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत 164 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई थी। यदि शनिवार को शाम तक के फीस के आंकड़ों पर गौर करें तो नेहरू कालेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की 795 सीटें खाली हैं। इनमें बीए की 285, बीकाम की 111, बीएससी नान मेडिकल की 237, बीएससी मेडिकल 62, बीबीए की 56 और बीसीए की 44 सीटें खाली हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जिस हिसाब से परीक्षा परिणाम घोषित हुए है, उसके अनुरुप बच्चों की रूचि आवेदन एवं प्रवेश लेने में दिखाई नहीं दे रही। आंकड़ों की दृष्टि से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। दूसरी ओर विद्यार्थी प्रोफेशनल कोर्सिज में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी