शहर के सौंदर्यीकरण की तरफ बढ़ रहे कदम, अतिक्रमण करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

- नगर परिषद बाजार में करा रही मुनादी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी ठोस कार्यवाही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:20 AM (IST)
शहर के सौंदर्यीकरण की तरफ बढ़ रहे कदम, अतिक्रमण करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
शहर के सौंदर्यीकरण की तरफ बढ़ रहे कदम, अतिक्रमण करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

- नगर परिषद बाजार में करा रही मुनादी, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी ठोस कार्यवाही

- व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी अधिकारी से की मुलाकात

- एक दिन पहले वर्चुअली मीटिग करते हुए किया था विचार विमर्श फोटो :13, 14 जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में अब प्रशासनिक स्तर पर कदम बढ़ने लगे हैं। नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण को हटाए जाने के दृष्टिगत बकायदा मुनादी कराई जा रही है। जिसमें अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों को स्पष्ट किया जा रहा है कि वे अपने प्रतिष्ठान से बाहर सामान नहीं निकालें। अगर निकालेंगे तो परिषद द्वारा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। पालिका एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इधर, व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल से मुलाकात करते हुए अपनी बात भी रखी हैं। जिसमें उन्होंने ग्राहकों के दुकान में चढ़ने के लिए स्थान देने एवं नाली आदि की सीमा तक सामान लगाए जाने की छूट दिए जाने का विषय भी उठाया है। बहरहाल, व्यापारियों से हुई बातचीत के बाद मुनादी करते हुए सूचित किया जा रहा है। ताकि, कार्यवाही के दौरान किसी भी स्तर पर विरोध वाली स्थिति नहीं बनें। एक दिन पहले वर्चुअली मीटिग करते हुए किया था विचार विमर्श : प्रशासनिक स्तर पर व्यापारियों को सूचित किए जाने के बाद वर्चुअली भी इस विषय को लेकर चर्चा की गई थी। जिसमें सभी कारोबारियों ने अपना पक्ष रखा और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात किए जाने पर सहमति बनाई थी। इधर, तय हुई बातचीत के आधार पर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सभी विषयों पर कार्यकारी अधिकारी के साथ चर्चा की। बता दें कि पिछले दिनों उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने भी शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में अह्म कदम उठाए जाने के निर्देश दिए थे। जिसमें शहर के कुछ हिस्सों में यातायात व्यवस्था को सुचारु किए जाने, छिक्कारा चौक से आंबेडकर चौक तक डिवाइडर बनाए जाने, अतिक्रमण को हटाए जाने आदि का विषय प्रमुख रहा। अतिक्रमण करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा : परिषद की ओर से कराई जा रही मुनादी में स्पष्ट किया जा रहा है कि सभी के पास इस कार्य के लिए दो दिन का समय है। ऐसे में वे गंभीरता दिखाते हुए अपने प्रतिष्ठान से बाहर सामान नहीं निकालें। अगर टीम के स्तर पर कार्यवाही के दौरान ऐसा मामला सामने आता है तो सामान को जब्त कर लिया जाएगा। इधर, बाजार में भी संशय की स्थिति बनी हुई है कि वे किस हद तक अपने सामान को बाहर निकालें और कितना नहीं। प्रतिक्रिया : व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की है। शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर उन्हें स्थिति स्पष्ट कर दी हैं। अवैध रुप से होने वाले अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी के साथ भी नाजायज कार्यवाही नहीं होगी।

-अरूण नांदल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, झज्जर

chat bot
आपका साथी