चलो गांव की ओर : खेल-खिलाड़ियों और शूरवीरों ने दिलाई गांव को अलग पहचान

इस गांव में एक मंदिर और तीन आश्रम है। दादा भैया ग्राम देवता है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:36 PM (IST)
चलो गांव की ओर : खेल-खिलाड़ियों और शूरवीरों ने दिलाई गांव को अलग पहचान
चलो गांव की ओर : खेल-खिलाड़ियों और शूरवीरों ने दिलाई गांव को अलग पहचान

संवाद सूत्र, साल्हावास :

गांव अकेहड़ी मदनपुर को करीब 500 साल से पहले सीहा नाम के व्यक्ति ने बसाया था। जो कि जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर झज्जर कोसली मार्ग पर स्थित है। इस गांव में एक मंदिर और तीन आश्रम है। दादा भैया ग्राम देवता है । इस गांव में सबसे ज्यादा बाबा खूबी दास को पूजा जाता है । गांव में करीब 7000 की आबादी है और 4500 वोट हैं ।

युवाओं के प्रयास से गांव में डा. अंबेडकर युवा क्लब का भवन भी बनाया हुआ है, जिसमें लाइब्रेरी खुली हुई है ।इसमें सैंकड़ों की संख्या में बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध है। संदीप कुमार इस क्लब में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं गांव में सभी भाईचारे के साथ रहते हैं। ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि है । साथ ही खेलों में युवाओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। गांव खिलाड़ियों के नाम से भी जाना जाता है। गांव की लड़कियां भी बड़ी संख्या में खेलों में भाग लेती हैं, और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं । जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से पदक हासिल किए और विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें विजय कुमार हैमर थ्रो, सतपाल कुमार जैवलिन थ्रो, राजेश कुमार, कुश्ती, आशीष, हैमर थ्रो, कुमारी पूनम, एथलेटिक्स, मनदीप, कबड्डी, कुमारी पिकी एथलेटिक्स, नवीन, एथलेटिक्स, सीमा, हैमर थ्रो। हाल के दिनों में गांव के राहुल जाखड़ ने पैरा ओलिंपिक में 25 मीटर स्पो‌र्ट्स पिस्टल में भाग लिया था।

शूरवीरों ने दिलाई गांव को पहचान

इस गांव में अनेक महान स्वतंत्रता सेनानी व शूरवीरों ने जन्म लिया है । जिन्होंने भारत देश को आजाद करवाने के लिए वह देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनमें सूबेदार पुत्र श्री चंदगीराम, रिसाल सिंह पुत्र मान सिंह, लखीराम पुत्र सौदान का नाम शान से लिया जाता है। गांव के सुरेंद्र जाखड़ पुत्र सत्यवीर आईपीएस , सत्येंद्र पुत्र सुरेंद्र ,लेफ्टिनेंट, संदीप पुत्र सतवीर ,लेफ्टिनेंट, नीतू पुत्री बलवान, लेफ्टिनेंट, सोमबीर पुत्र सूरजभान, लेफ्टिनेंट, प्रवीण पुत्र करतार सिंह ,लेफ्टिनेंट, मुकेश पुत्र राकेश ,पायलट, अमित पुत्र राकेश ,पायलट , विवेकानंद पुत्र मान सिंह, ईटीओ, हवा सिंह सिंह पुत्र बंसी राम, मेजर, पन्नीलाल मेहरा पुत्र जुगलाल, आइएएस, गजेंद्र पुत्र धर्मचंद, एमबीबीएस, एमडी, रणवीर जाखड़ पुत्र धर्मचंद, एमबीबीएस, एमडी, कुलदीप पुत्र रोहतास, एमबीबीएस, रोहित पुत्र राजकरण, एमबीबीएस आदि प्रमुख है।

chat bot
आपका साथी