पुलिस अधिकारियों को लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के एसपी ने दिए निर्देश

बुधवार की शाम को एसपी राजेश दुग्गल ने लघु सचिवालय झज्जर में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:40 AM (IST)
पुलिस अधिकारियों को लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के एसपी ने दिए निर्देश
पुलिस अधिकारियों को लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के एसपी ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, झज्जर : बुधवार की शाम को एसपी राजेश दुग्गल ने लघु सचिवालय झज्जर में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह, डीएसपी सिटी झज्जर राहुल देव, डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, थाना प्रबंधक शहर झज्जर राजेश कुमार, थाना प्रबंधक बेरी सत्यवान, थाना प्रबंधक दुजाना मनोज कुमार, महिला थाना प्रबंधक झज्जर कविता ,थाना प्रबंधक साल्हावास रामकरण, थाना प्रबंधक सदर झज्जर सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें जिला में लॉकडाउन, वर्तमान हालात व नाकों पर तैनात पुलिस के जवानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं बारे जायजा लिया गया। साथ ही सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन करने व अन्य नागरिक सुविधाओं बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश किए।

बैठक में पुलिस कप्तान ने विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर अपने अपने एरिया में की जाने वाली गश्त के अतिरिक्त आबादी वाले क्षेत्रों में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखने, बेवजह घर से बाहर निकलने वाले, जानबूझकर बिना मास्क लगाए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला में की गई पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने नाको तथा अन्य स्थानों पर तैनात जवानों को लगातार मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां रखने बारे आवश्यक दिशा निर्देश किए। सभी थाना प्रबन्धकों को आबादी वाले क्षेत्रों में आमजन को लगातार महामारी संक्रमण के प्रति सावधानियां रखने, बेवजह तथा बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने, सामाजिक तौर पर उचित दूरी बनाए रखने बारे जागरूक करने का कार्य लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। नाका पर तैनात जवानों को प्रत्येक वाहन पर बारीकी से नजर रखने तथा प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए।

उन्होंने कहा कि नाकों पर सब्जी, दूध, खाने पीने के सामान वाले वाहनों, ऑक्सीजन टैंकर, एंबुलेंस, मेडिकल व आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों तथा अनुमति प्राप्त अन्य वाहनों की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं आने दी जाए। सभी थाना प्रबंधक अपने अपने एरिया के सभी अस्पतालों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखेंगे। ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार के अनैतिक कार्य में लगे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि किसी पुलिस जवान को स्वास्थ्य संबंधी अथवा अन्य कोई समस्या है तो उसकी समस्या का हरसंभव समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी