एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को दिए ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश

महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने तथा सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना के लिए जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगवाने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:30 AM (IST)
एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को दिए ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश
एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को दिए ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, झज्जर : महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने तथा सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना के लिए जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगवाने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें। ताकि झज्जर जिला में महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों की पालना दृढ़ता से कराना सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए आबादी वाले क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाने तथा निरंतर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

एसपी दुग्गल ने बताया कि नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को बहुत जरूरी होने पर केवल विशेष परिस्थितियों को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है। क्योंकि एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से महामारी संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है। महामारी संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाने तथा नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश हैं। ठीकरी पहरा के अतिरिक्त जिला भर में नाके, गश्त पार्टियां, पीसीआर व राइडर्स सहित पुलिस की अनेक टीमें संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए निर्धारित नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए लगातार तैनात हैं। जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी