पानी निकासी के लिए शहीद भगत सिंह पार्क कमेटी ने अपने खर्च से लगवाया मोनोब्लाक वाटर पंप

शहर में इन दिनों बरसाती पानी की निकासी लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है। शहर के बालौर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भी बरसाती पानी जमा होने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:39 AM (IST)
पानी निकासी के लिए शहीद भगत सिंह पार्क कमेटी ने अपने खर्च से लगवाया मोनोब्लाक वाटर पंप
पानी निकासी के लिए शहीद भगत सिंह पार्क कमेटी ने अपने खर्च से लगवाया मोनोब्लाक वाटर पंप

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): शहर में इन दिनों बरसाती पानी की निकासी लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है। शहर के बालौर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भी बरसाती पानी जमा होने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शहीद भगत सिंह पार्क कमेटी ने अपने खर्च से पार्क में मोनोब्लाक पंप सेट खरीदकर लगवाया और बरसाती पानी की निकासी शुरू कराई। प्रधान हरिओम, केवलराम, मूलचंद रोहिल्ला, सागर, वीरू, भीम सिंह देशवाल, मीर सिंह, खैरातीलाल बतरा, एडवोकेट धर्मपाल सैनी, बीके गुप्ता, भारत नागपाल, अतर सिंह राठी, संदीप, मास्टर सतबीर, वीरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश यादव, अमरजीत वशिष्ठ व नंद किशोर ने बताया कि शहर के अधिकांश हिस्सों में बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहीद भगत सिंह पार्क में बरसाती पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पार्क के साथ लगते घरों में तो इस पानी के कारण लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंच रहा था। इसके अलावा यहां स्वास्थ्य लाभ के लिए सैर करने वाले लोग भी बरसाती पानी जमा होने के चलते सैर नहीं कर पा रहे थे। इस पर शहीद भगत सिंह पार्क कमेटी के सदस्यों ने अपने खर्च से मोनोब्लाक पंप सेट लगवाकर पानी की निकासी का प्रबंध कराया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि पार्क का सुंदरीकरण बरकरार रहे, इसके लिए वह पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य कर रहे हैं। शहर से पानी निकासी का प्रबंध प्रशासन को कराना चाहिए, लेकिन वह लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने खर्च से इस कार्य को कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी