सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : झज्जर जहांआरा बाग स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

21 जून को आयोजित 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मानदंडों की अनुपालन करते हुए झज्जर के बाग जहांआरा स्टेडियम में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST)
सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : झज्जर जहांआरा बाग स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : झज्जर जहांआरा बाग स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, झज्जर : 21 जून को आयोजित 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मानदंडों की अनुपालन करते हुए झज्जर के बाग जहांआरा स्टेडियम में मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम झज्जर जिला मुख्यालय व चारों उपमंडल मुख्यालय सहित कुल 50 स्थानों पर मनाया जाएगा। एडीसी जगनिवास ने वीरवार को एसीएस होम राजीव अरोड़ा द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एडीसी जगनिवास ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर 18 से 20 जून तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कोविड नियमों की पालना के ²ष्टिगत प्रत्येक कार्यक्रम में 50 व्यक्ति ही शामिल किए जाएंगे। योग दिवस कार्यक्रम सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और खेल विभाग की मुख्य भूमिका रहेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग, आयुष विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। इसके अलावा जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। एडीसी जगनिवास ने कहा कि जिला के बेरी, बहादुरगढ़ व बादली के संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल कुमार, सीटीएम शिवजीत भारती, जिला आयुष अधिकारी डा.दलबीर राठी, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्म प्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, डीआइओ अमित बंसल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डा.पवन देशवाल व ईओ अरुण नांदल सहित संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी