जटेला धाम की सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायी: डीसी

- डीसी श्याम लाल ने किए जटेला धाम में आमजन मानस को पौधे वितरित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:00 PM (IST)
जटेला धाम की सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायी: डीसी
जटेला धाम की सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायी: डीसी

संवाद सूत्र, बेरी : जिले को हराभरा एवं स्वच्छ पर्यावरण बनाने के मद्देनजर जिला क्षेत्र में व्यापक फल-फूल एवं छायादार पौधारोपण करने केसाथ-साथ आक्सीवन विकसित किए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए जिला में विभागों सहित सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी एक साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। यह बात डीसी श्याम लाल पूनिया ने आश्रम तपोभूमि जटेला धाम माजरा डी में पौधा वितरण कार्यक्रम के उपरांत अपने दौरे के दौरान कही। इस अवसर पर एसडीएम बेरी रविद्र कुमार व जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास महाराज भी उपस्थित थे। पौधारोपण कार्यक्रम के संदर्भ में डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला क्षेत्र में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करके हराभरा झज्जर बनाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि वे छायादार व फलदार पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम उठें। उन्होंने युवा शक्ति को अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने जटेला धाम की सेवाओं को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य निश्चित तौर पर आत्मिक संतुष्टि का अहसास कराते हैं। डीसी ने दौरे के दौरान जटेला धाम आश्रम में आमजन के लिए सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और जल्द समाधान करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिए। कहा कि जटेला धाम समाज व राष्ट्र की सेवा करने में जिले में ही नहीं प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। शरद पूर्णिमा को आरोग्य दिवस के रूप में मनाकर जटेला धाम ने समाज को सकारात्मक संदेश देने का काम किया है। उन्होंने आरोग्य खीर की तैयारी का अवलोकन किया और तुलसी के पौधे वितरित किए। डीसी पूनिया को निरीक्षण के दौरान जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास ने बताया कि माजरा स्थित जटेला धाम में शरद पूर्णिमा के दिन को आरोग्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसमें विशेष औषधियों से चन्द्रमा की किरणों से आधारित आरोग्य खीर बनाई गई। क्योंकि चन्द्रमा की शीतल किरणों से खीर में औषधीय गुण आ जाते हैं। महन्त राजेंद्र दास ने कहा कि आरोग्य खीर से दमा, नजला तथा जुकाम का इलाज पूर्णतया होगा। सैकड़ों कैंसर मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं तथा विश्वास दिलाया कि ये आश्रम असहाय रोगियों की सेवा में जुटा रहेगा। दंत परीक्षण के लिए डा. समन्दर सिंह तथा पीजीआइ रोहतक की टीम को साधुवाद दिया। साथ ही घर-घर तुलसी लगाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्वामी शमशेर जी महाराज, प्रवीण रोहतक भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय समन्वयक, प्रवेश मलिक रोहतक, मनोज कौशिक, करतार सिंह, रघुवीर थानेदार, सहित आयोजन में श्रमदान करने वाले सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी