स्टेडियम की हर गतिविधि पर नजर रखेगी तीसरी आंख

स्टेडियम में लगने वाले सीसीटीवी नाइट विजन है जो रात के समय भी हलचल को कैद कर पाएंगे। वहीं इन सीसीटीवी कैमरे की नजर करीब 50 मीटर तक रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:40 AM (IST)
स्टेडियम की हर गतिविधि पर नजर रखेगी तीसरी आंख
स्टेडियम की हर गतिविधि पर नजर रखेगी तीसरी आंख

जागरण संवाददाता, झज्जर : जहांआरा बाग स्टेडियम में होने वाली हर गतिविधि पर तीसरी आंख नजर रखेगी। इसके लिए स्टेडियम में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद खेलने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को भी सुरक्षित माहौल मिल पाएगा और वे निगरानी में अच्छे से अभ्यास कर पाएंगे। वहीं खिलाड़ियों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इस पर भी सीसीटीवी कैमरा नजर रखेगा।

स्टेडियम में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो चुका है, जल्द ही पूरा हो जाएगा। वहीं स्टेडियम में लगने वाले सीसीटीवी नाइट विजन है, जो रात के समय भी हलचल को कैद कर पाएंगे। वहीं इन सीसीटीवी कैमरे की नजर करीब 50 मीटर तक रहेगी।

सीसीटीवी कैमरों का मॉनिटर जिला खेल अधिकारी कार्यालय में रहेगा। जहां पर सभी सातों सीसीटीवी कैमरे में दर्ज दृश्य डीएसओ कार्यालय में लगी स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहीं डीएसओ इन सीसीटीवी से बाहर रहते हुए भी निगरानी रख सकती हैं। जिससे कि यह पता लगता रहे कि स्टेडियम में क्या चल रहा है। इसके लिए डीएसओ के मोबाइल से भी सीसीटीवी कनेक्ट होंगे। स्टेडियम में लगेंगे सात सीसीटीवी कैमरे

जहांआरा बाग स्टेडियम में सात सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके तहत खेल ग्राउंड के साथ-साथ ऑफिस में भी सीसीटीवी की नजर रहेगी। सीसीटीवी न केवल खेल ग्राउंड में बल्कि कर्मचारियों के कार्यालय में भी लगाए जाएंगे। इससे न केवल खिलाड़ियों, बल्कि स्टाफ पर भी नजर रखी जा सकेगी, ताकि निष्पक्षता से काम हो सके। साथ ही पार्किंग स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिससे कि वाहनों की भी सुरक्षा हो सकेगी। पार्किंग के लिए भी अलग से होगी व्यवस्था

स्टेडियम में आने वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत दोपहिया वाहनों के लिए अलग, बड़े वाहनों के लिए अलग व स्टाफ के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। हालांकि अभी तक जगह कम होने के कारण सभी वाहन एक साथ खड़े होते हैं और वाहन चालकों को दिक्कत भी आती है। इसको देखते हुए सभी को अलग-अलग करने का निर्णय लिया है। कोच को मिलेंगे थर्मल स्कैनर

कोरोना महामारी को देखते हुए सभी कोच को थर्मल स्कैनर भी दिए जाएंगे। ताकि खेलने के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों के तापमान की जांच की जा सके। जिससे कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का भी पता लगता रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी कोच को थर्मल स्कैनर दिया जाएगा। स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। स्टेडियम में लगने वाले 7 सीसीटीवी के माध्यम से खेल ग्राउंड व ऑफिस को भी कवर किया जाएगा। ताकि हर जगह सीसीटीवी की नजर रहे।

ज्योति रानी, जिला खेल अधिकारी, झज्जर।

chat bot
आपका साथी