एसडीएम ने किया झज्जर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

- जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सजग शिखा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:40 AM (IST)
एसडीएम ने किया झज्जर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण
एसडीएम ने किया झज्जर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

- जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सजग : शिखा - बाढ़ राहत कार्यों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा फोटो : 8 से 10 जागरण संवाददाता, झज्जर : एसडीएम झज्जर शिखा ने कहा कि झज्जर उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। बरसात के दौरान किसी भी रूप से कहीं पर भी जलभराव की समस्या पैदा न हो इसके लिए अधिकारी योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं। एसडीएम शिखा ने रविवार को झज्जर शहर में रेवाड़ी रोड पंप हाऊस, झज्जर लिक ड्रेन, तलाव लिक ड्रेन, मैकेनिकल वर्कशाप व स्टोर सहित अन्य जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरपरिषद्, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिचाई विभाग आपसी तालमेल के साथ बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध करें। बेहतर तालमेल बनाते हुए विभागीय अधिकारी नियमित अपने कार्य क्षेत्र की मानिटरिग करें। ताकि बरसात में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकल रहे गंदे पानी की निकासी के नालों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के आदेश दिए। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में निकल रहे लिक ड्रेन की सफाई करवाने के साथ ही पानी निकासी के लिए पर्याप्त पेंप सैट व्यवस्था रखने को कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ड्रेन किनारे मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, ऐसे में प्रशासन का सहयोग करते हुए पानी निकासी के नालों व ड्रेन में कूड़ा करकट न डालकर सफाई व्यवस्था में सभी शहरवासी सहयोगी बनें। तलाव लिक ड्रेन की हुई सफाई, अन्य ड्रेन में सफाई कार्य जारी : एसडीएम को निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तलाव लिक ड्रेन का सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है और अब झज्जर शहरी क्षेत्र के साथ से निकल रही ड्रेन की सफाई का कार्य मनरेगा व विभागीय स्तर पर करवाया जा रहा है। झज्जर ड्रेन पर जेसीबी के माध्यम से छंटाई/सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि सिचाई विभाग की ओर से बरसाती पानी के जलभराव से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर बीडीपीओ रामफल सहित सिचाई विभाग के संबंधित अधिकारीगण साथ रहे।

chat bot
आपका साथी