एसडीएम बेरी ने किया बेरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

- बाढ़ राहत कार्यों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:40 AM (IST)
एसडीएम बेरी ने किया बेरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण
एसडीएम बेरी ने किया बेरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

- बाढ़ राहत कार्यों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा संवाद सूत्र, बेरी : उपमंडल से निकल रही जेएलएन कैनाल सहित अन्य लिक ड्रेन की बरसात से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है, वहां विभागीय स्तर पर पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। यह निर्देश एसडीएम बेरी रविद्र कुमार ने दिए। वे मंगलवार को बेरी शहरी क्षेत्र सहित जेएलएन कैनाल, बिसाहन माइनर, दूबलधन व पलड़ा माइनर, वजीरपुर लिक ड्रेन, बाकरा हैड सहित अन्य जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

एसडीएम बेरी रविद्र कुमार ने कहा कि बरसात के दौरान किसी भी रूप से कहीं पर भी जलभराव की समस्या पैदा न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखें। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व सिचाई विभाग आपसी तालमेल के साथ बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध करें। बेहतर तालमेल बनाते हुए विभागीय अधिकारी नियमित अपने कार्य क्षेत्र की मॉनिटरिग करें ताकि बरसात में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने बेरी उपमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में निकल रहे गंदे पानी की निकासी के नालों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के आदेश भी दिए। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में निकल रहे लिक ड्रेन की सफाई करवाने के साथ ही पानी निकासी के लिए पर्याप्त पंप सेट व्यवस्था रखने को कहा। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि समय रहते सभी प्रशासनिक प्रबंध किए जाएं ताकि बाद में बरसात के दौरान आबादी वाले अथवा खेतों में जलभराव न हो पाए। उन्होंने देखा कि बेरी क्षेत्र में ड्रेन की सफाई का कार्य मनरेगा व विभागीय स्तर पर करवाया जा रहा है। इस अवसर पर बीडीपीओ बेरी रामकरण शर्मा सहित सिचाई विभाग के संबंधित अधिकारीगण साथ रहे।

chat bot
आपका साथी