22 करोड़ की राशि से स्कूलों का होगा कायाकल्प : सोनल

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि राजकीय स्कूलों में गुणवता की शिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:20 PM (IST)
22 करोड़ की राशि से स्कूलों का होगा कायाकल्प : सोनल
22 करोड़ की राशि से स्कूलों का होगा कायाकल्प : सोनल

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि राजकीय स्कूलों में गुणवता की शिक्षा के साथ-साथ स्कूली इमारतों का काया कल्प किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने जिला की इमारतों की कायाकल्प के लिए लगभग 22 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। शिक्षा व लोक निर्माण विभाग द्वारा राजकीय स्कूलों की इमारतों की सर्वे रिपोर्ट तैयार कराई गई है । राजकीय स्कूल खेड़ी खुमार, पटौदा, बादली व सिलानी अच्छेद पहाड़ीपुर, ढराना के स्कूल भवनों का नवनिर्माण किया जाएगा। इस राशि में जिला के अन्य 57 स्कूलों में नवीनीकरण का काम होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर ¨सह सिवाच ने कहा कि जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला के सभी राजकीय स्कूलों की इमारतों का लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर सर्वेक्षण किया गया है। जिला में सभी राजकीय स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित तथा सुविधाओं से सुसज्जित कमरे उपलब्ध हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार मुख्यालय को निरंतर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा रहा है। मुख्यालय की ओर से स्कूलों के नवीनीकरण कार्य के लिए 22 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। जिला के किसी भी स्कूल में कमरों की कमी नहीं है। स्कूल मुखियाओं को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जिस स्कूल के कमरे असुरक्षित घोषित किए गए हैं, उनमें क्लास नहीं लगाई जाएं । साथ ही छात्रों को असुरक्षित कमरों की तरफ जाने से रोकने के लिए उपाय करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी