अकेहड़ी मदनपुर में सप्लाई हो रहा खारा पानी, समस्या से आजिज आए ग्रामीण

700 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से मंगा रहे पानी कर रहे गुजारा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:10 AM (IST)
अकेहड़ी मदनपुर में सप्लाई हो रहा खारा पानी, समस्या से आजिज आए ग्रामीण
अकेहड़ी मदनपुर में सप्लाई हो रहा खारा पानी, समस्या से आजिज आए ग्रामीण

फोटो : 18 जेएचआर 3, 4 - 700 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से मंगा रहे पानी, कर रहे गुजारा

- ग्रामीणों ने जेएलएन से जलघर को जोड़ने की उठाई मांग संवाद सूत्र, साल्हावास : गांव अकेहड़ी मदनपुर जलघर से घरों में खाना पानी सप्लाई होने के कारण ग्रामीणों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि ग्रामीण 700 रुपये प्रति पानी के टैंकर के हिसाब से मंगवाते हैं। टैंकर के पानी को पीकर गुजारा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जलघर से करीब 15 एकड़ (2200 फीट) की दूरी से जेएलएन गुजर रही हैं। अगर नहर से पाइप लाइन दबाकर जलघर तक लाएं, तो इस समस्या का हल हो सकता है। इसके लिए वे कई बार अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। इधर, जलघर में पहुंचे एसडीओ से भी ग्रामीण मिलें और घरों में सप्लाई हो रहे खारे पानी की समस्या से भी छुटकारा दिलाने की मांग उठाईं। ग्रामीण कमल सिंह, बंसी, रामफल, रामरूप, कृष्ण, लीला, भाना राम, कमल ठेकेदार, सुरेंद्र, दिलबाग, रामऋषि, सोनू, नवीन, जयभगवान, मातूराम, विनोद, गणेशी आदि ने बताया कि गांव में सरकार ने जलघर बनवाया। लेकिन, इस जलघर से पिछले तीन-चार वर्षों से खारा पानी ही घरों में सप्लाई हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को त्वचा संबंधित रोग हो रहे हैं। इस पानी को नहाने के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, ऐसे में पीने व खाना बनाने आदि कामों में प्रयोग करने की सोच भी नहीं सकते। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की सूचना मौखिक व लिखित में प्रशासन को कई बार दे चुके हैं, जलघर में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन से बात की, तो मौके पर विभाग के एसडीओ पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 को सीएम विडो में शिकायत दी थी। जब उस शिकायत की स्थिति (स्टेटस) जाना तो पाया कि शिकायत बंद हो चुकी है। लेकिन, शिकायत कर्ता को इस बारे में बुलाया तक नहीं गया और शिकायत को बंद कर दिया। - जन स्वास्थ्य के एसडीओ सुरजीत मलिक ने बताया कि गांव अकेहड़ी मदनपुर के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत इसका एस्टिमेट बनाया गया है। एस्टिमेट विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा है। जैसे ही बजट आता है तुरंत काम को शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी