जल जीवन मिशन सरकार का क्रांतिकारी कदम : एसडीई सुनील सैनी

मिशन का उद्देश्य हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:50 AM (IST)
जल जीवन मिशन सरकार का क्रांतिकारी कदम : एसडीई सुनील सैनी
जल जीवन मिशन सरकार का क्रांतिकारी कदम : एसडीई सुनील सैनी

झज्जर(विज्ञप्ति): जल जीवन मिशन ग्रामीण जन जीवन को बदलने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता सुनील कुमार सैनी ने गांव शाहजहांपुर में अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना है ताकि प्रत्येक ग्रामीण को जरूरतानुसार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए गांव मे पेयजल आपूर्ति लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही हाऊस होल्ड सर्वे के दौरान चिह्नि्त घरों में जीआइ पाइप के साथ घर तक कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला सलाहकार श्याम अहलावत ने बताया कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य न केवल हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना है। बल्कि हर व्यक्ति को पेयजल के प्रति जागरूक करते हुए पेयजल के सदुपयोग करने के प्रति उत्साहित करना है। ताकि, पेयजल का संरक्षण करने बारे हर व्यक्ति को स्वयंसेवक के तौर पर तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ साथ पेयजल की शुद्धता के प्रति भी जानकारी होना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कैच द रेन अभियान को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत बताते हुए कहा कि आने वाली पीढि़यों के लिए पानी ही अनमोल विरासत हम दे सकते हैं। इसलिये वर्षा के जल को संजोकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर जेई सुरेंद्र कुमार ने पेयजल आपूर्ति लाईन की व्यवस्था व अन्य तकनीकी विषयों पर जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कासनी, फतेहपुरी, भिडावास, कनहवा आदि गांव का भी दौरा किया। इस अवसर पर सरपंच कविता देवी, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, जगमाल, अतरसिंह, सुंदर मिस्त्री, दरियाव सिंह, हरद्वारी नम्बरदार आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी