बड़ों के सम्मान से मिलती है हर सफलता : स्वामी धर्मदेव

- झज्जर में मुल्तान सभा के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य वक्ता बोले महामंडलेश्वर - बोले जीवन मे ऐसा स्थान हासिल करें व्यक्ति जिसका अन्य लोग दें उदाहरण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:15 PM (IST)
बड़ों के सम्मान से मिलती है हर सफलता : स्वामी धर्मदेव
बड़ों के सम्मान से मिलती है हर सफलता : स्वामी धर्मदेव

जागरण संवाददाता, झज्जर : मुल्तान सभा के 22वें वार्षिकोत्सव में मानस मणि स्वामी उमानन्द की अध्यक्षता में आरम्भ हुए कार्यक्रम में आश्रम हरिमन्दिर पटौदी के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम का आगाज करते हुए मानसमणि स्वामी उमानन्द ने कृष्ण भक्ति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन में सब कुछ है पर आपसी प्रेम की बेहद कमी है। उन्होंने कहा कि जीवन में भक्ति के साथ यदि प्रेम भी हो तो मानव जीवन स्वत: ही सफल हो जाता है।

बतौर मुख्य वक्ता स्वामी धर्मदेव ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में अपने बड़ों का सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े व्यक्ति के मुख से निकलने वाला आशीष व्यक्ति को जीवन के शिखर तक ले जा सकता है। उन्होंने कहा की व्यक्ति के जीवन में प्रेम से बड़ा कोई चुम्बक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा की यदि व्यक्ति अपने जीवन में भगवान को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है तो उसे जीवन में प्रेम करना चाहिए।

स्वामी धर्मदेव ने नीट परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 60वी रैंक प्राप्त करने वाली कुमारी खुशबू को समान्नित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मेलन के दौरान भजनोपदेशक रामनारायण निर्मोही व सिमरन कौर ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी।

इससे पूर्व झज्जर पहुंचे स्वामी धर्मदेव, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष गुर्जर, प्रवीण यादव, रमेश बाल्मीकि, कर्नल महेंद्र सिंह का मुल्तान सभा द्वारा अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान संजय भाटिया, डाक्टर नन्द सरदाना, चौधरी राधेश्याम भाटिया, पंडित बनवारी लाल शर्मा, संतलाल बुद्धिराजा, फतेहचंद बुद्धिराजा, अश्विनी अरोड़ा, जग्गी गेरा, डाक्टर रविकिरण मदान, वीके नरुला, सतीश धींगड़ा, दिनेश चुघ, मुकेश पोपली, राम गेरा, गुलशन शर्मा, विनीत भाटिया, ईश चुघ सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी