जिला परिषद वार्डों में से पिछड़ा वर्ग के लिए ड्रा आफ लाट से हुआ आरक्षण

- वार्ड एक व दो पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित - डीसी श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में हुआ ड्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:10 AM (IST)
जिला परिषद वार्डों में से पिछड़ा वर्ग के लिए ड्रा आफ लाट से हुआ आरक्षण
जिला परिषद वार्डों में से पिछड़ा वर्ग के लिए ड्रा आफ लाट से हुआ आरक्षण

- वार्ड एक व दो पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

- डीसी श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में हुआ ड्रा फोटो : 2, 3 जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्याम लाल पूनिया ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज एक्ट 2020 की धारा 120 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन (संशोधित) नियम 2021 के नियम 5 के अंतर्गत जिला परिषद झज्जर में ड्रा ऑफ लाट द्वारा कुल 18 वार्डों में से दो वार्डों को शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। डीसी ने लघु सचिवालय सभागार में ड्रा आफ लाट के दौरान अध्यक्षता करते हुए अपनी देखरेख में प्रक्रिया को संपन्न करवाया। डीसी ने कहा कि ड्रा प्रक्रिया की संपूर्ण वीडियोग्राफी करवाई गई है और मौजूद लोगों के समक्ष निर्धारित नियमों की संपूर्ण जानकारी सांझा की गई है। डीडीपीओ ललिता वर्मा ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों में से पिछड़ा वर्ग के लिए दो वार्डों को आरक्षित किया गया है, जिनमें वार्ड एक व दो शामिल है। ड्रा प्रक्रिया के दौरान छारा निवासी संजीता तथा मेहंदीपुर डाबौदा निवासी संजीव ने ड्रा निकाला। ड्रा प्रक्रिया के दौरान सीटीएम शिवजीत भारती, बीडीपीओ रामफल, उमेद सिंह व अरूण कुमार मौजूद रहे। जिला परिषद के 18 वार्डों का यह रहेगा प्रारूप :

वार्ड 01 : पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

वार्ड 02 : पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित

वार्ड 03 : सामान्य श्रेणी के लिए

वार्ड 04 : सामान्य श्रेणी महिला वर्ग के लिए

वार्ड 05 : सामान्य श्रेणी के लिए

वार्ड 06 : सामान्य श्रेणी महिला वर्ग के लिए

वार्ड 07 : अनुसूचित जाति वर्ग के लिए

वार्ड 08 : सामान्य श्रेणी के लिए

वार्ड 09 : सामान्य श्रेणी महिला वर्ग के लिए

वार्ड 10 : सामान्य श्रेणी के लिए

वार्ड 11 : सामान्य श्रेणी महिला वर्ग के लिए

वार्ड 12 : अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए

वार्ड 13 : सामान्य श्रेणी के लिए

वार्ड 14 : सामान्य श्रेणी महिला वर्ग के लिए

वार्ड 15 : सामान्य श्रेणी के लिए

वार्ड 16 : सामान्य श्रेणी महिला वर्ग के लिए

वार्ड 17 : अनुसूचित जाति वर्ग के लिए

वार्ड 18 : सामान्य श्रेणी के लिए

chat bot
आपका साथी