गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल शुरू, बच्चों ने दी उत्साह के साथ प्रस्तुति

-एसडीएम शिखा व सीटीएम शिवजीत ने रिहर्सल के दौरान दिए दिशा-निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:41 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल शुरू,  बच्चों ने दी उत्साह के साथ प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल शुरू, बच्चों ने दी उत्साह के साथ प्रस्तुति

-एसडीएम शिखा व सीटीएम शिवजीत ने रिहर्सल के दौरान दिए दिशा-निर्देश फोटो : 19 जेएचआर 28, 29 जागरण संवाददाता,झज्जर :

72वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ध्वजारोहण करेंगे। समारोह की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू की दी हैं। मंगलवार को जहांआरा बाग स्टेडियम में एसडीएम शिखा व सीटीएम शिवजीत भारती ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम शिखा ने बताया कि उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय का समारोह जहांआरा बाग स्टेडियम में देशभक्ति से सराबोर गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। वहीं बेरी, बहादुरगढ़ व बादली उपमंडल मुख्यालय पर उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ध्वजारोहण करेंगे और उसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में जिला प्रशासन की ओर से शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों का भी सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। एसडीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य रिहर्सल 23 जनवरी (शनिवार) को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में होगी। मंगलवार को हुई रिहर्सल के दौरान डीईओ ब्रह्मप्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, डीएसओ ज्योति रानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 26 जनवरी को बेरी उपमंडल पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, बहादुरगढ़ उपमंडल पर डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा तथा बादली उपमंडल पर एसडीएम बादली विशाल कुमार राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देंगे।

chat bot
आपका साथी