कोरोना से राहत : नहीं आया कोई भी कोरोना पाजिटिव केस, न ही हुई मौत

- एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो हुआ डिस्चार्ज - एक्टिव केस अब केवल 22

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:50 AM (IST)
कोरोना से राहत : नहीं आया कोई भी कोरोना पाजिटिव केस, न ही हुई मौत
कोरोना से राहत : नहीं आया कोई भी कोरोना पाजिटिव केस, न ही हुई मौत

- एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो हुआ डिस्चार्ज

- एक्टिव केस अब केवल 22 फोटो : 14, 17 जागरण संवाददाता, झज्जर : स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना से राहत भरी खबर रविवार को फिर से आई है। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण चक्र पर अंकुश लगा है और कोरोना मुक्त होने की ओर झज्जर जिला तेजी से अग्रसर हुआ है। रविवार को कोरोना का कोई भी पाजिटिव केस सामने नहीं आया। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए आए दिन झज्जर जिलावासी कोरोना को मात दे स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी होते हुए आंकड़ा अब 98.2 फीसद पर पहुंच गया है। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य प्रबंधन में वैक्सीनेशन और सैंपलिग प्रक्रिया पर फोकस किया गया है। इधर, राहत की बात यह भी है कि पोर्टल में एक भी मौत का केस अपडेट नहीं हुआ है। कई दिन के बाद यह आंकड़ा जीरो आया है। जबकि, कुल आंकड़ा 311 है। बाक्स :

सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने बताया कि अभी तक कुल 18 हजार 777 मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमें से 18 हजार 444 मरीज स्वास्थ्य सेवाएं लेते हुए अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होते हुए स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड से डिस्चार्ज हुआ है और आज कोई भी कोरोना पाजिटिव केस विभागीय रिकार्ड में सामने नहीं आया है। डीसी ने बताया कि 14 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है। कुल कोरोना एक्टिव केस अब झज्जर जिला में 22 रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी