एक दिन में रिकॉर्ड 7618 का हुआ वैक्सीनेशन

18 से 44 वर्षीय लोगों के लिए शुरू वैक्सीनेशन को लेकर खूब उत्साह दिख रहा है। जबकि ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ पर दोहरा दबाव आन पड़ा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:45 AM (IST)
एक दिन में रिकॉर्ड 7618 का हुआ वैक्सीनेशन
एक दिन में रिकॉर्ड 7618 का हुआ वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, झज्जर : 18 से 44 वर्षीय लोगों के लिए शुरू वैक्सीनेशन को लेकर खूब उत्साह दिख रहा है। जबकि, ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ पर दोहरा दबाव आन पड़ा हैं। साथ ही जिन लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी हैं, वे भी दूसरी डोज लेने के लिए अपना नंबर आने पर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। इधर, नए लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य की गई हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान लाभार्थी टीकाकरण की तिथि का भी चयन कर सकता है। ताकि अपनी सुविधा अनुसार वह टीकाकरण करवा सके। सोमवार को रिकॉर्ड 7618 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है। डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी है। अब तक झज्जर जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु सहित 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 160038 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के बारे में बताया कि पहली डोज- स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अब तक कुल 5381 ली गई, दूसरी डोज-स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अब तक कुल 3623 ली गई। वहीं पहली डोज-फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा अब तक 5203 ने ली, दूसरी डोज-फ्रंट लाइन वर्कर ने अब तक 2737 लोगों ने ली। 18 से 44 साल के 7338 व्यक्तियों द्वारा पहली डोज ली गई है। 45 से 59 साल के व्यक्तियों द्वारा पहली डोज 49306 ने ली, 45 से 59 साल के व्यक्तियों द्वारा दूसरी डोज 8639 लोगों ने ली है। 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 61168 लोगों द्वारा पहली डोज ली गई है जबकि 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 16643 लोगों द्वारा दूसरी डोज ली जा चुकी है। अब तक विभिन्न आयु वर्ग द्वारा कुल 128396 लोगों द्वारा पहली डोज ली गई है और अब तक विभिन्न आयु वर्ग द्वारा 31642 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी