नवंबर तक निशुल्क मिलेगा गेहूं व दाल, पात्र परिवारों को पूर्व की भांति रियायती दरों पर वितरित होगा राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर 2020 तक पात्र परिवारों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह जानकारी डीसी जितेंद्र कुमार ने दी। बताया कि गुलाबी पीले तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य तथा एक किलो दाल प्रति परिवार नवंबर तक वितरित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:30 AM (IST)
नवंबर तक निशुल्क मिलेगा गेहूं व दाल, पात्र परिवारों को पूर्व की भांति रियायती दरों पर वितरित होगा राशन
नवंबर तक निशुल्क मिलेगा गेहूं व दाल, पात्र परिवारों को पूर्व की भांति रियायती दरों पर वितरित होगा राशन

जागरण संवाददाता, झज्जर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर 2020 तक पात्र परिवारों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह जानकारी डीसी जितेंद्र कुमार ने दी। बताया कि गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य तथा एक किलो दाल प्रति परिवार नवंबर तक वितरित की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र परिवारों को रियायती दरों पर राशन का वितरण पूर्व की भांति ही किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की थी, जिसके तहत जून माह तक गुलाबी व खाकी राशन कार्ड धारकों को गेहूं व दाल निशुल्क वितरित की गई। केंद्र सरकार द्वारा योजना को आगे बढ़ाए जाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने नवंबर माह तक निशुल्क राशन वितरण करने का निर्णय लिया है। जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को पहले की भांति रियायती दरों पर राशन दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लागू की गई आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत अब राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क मिलेगा राशन

डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार के हिसाब से दिया जएगा। इसी प्रकार पीले कार्ड धारकों को 5 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य, एक किलो चीनी 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार के हिसाब से दिया जाएगा। खाकी रंग के कार्डधारकों को केवल 5 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जाएगा। राशन वितरण के संबंध में टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी पात्र परिवारों को राशन का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं पर राशन वितरण से संबंधित समस्या आती है तो लाभार्थी राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री न बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी