आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट दोबारा किए निर्धारित : एसडीएम

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की हिदायत के अनुसार कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट कम किए गए हैं। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जिला के सभी निजी अस्पतालों तथा प्राइवेट लैबोरेट्रियों को लिखित रूप में आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:42 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:42 AM (IST)
आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट दोबारा किए निर्धारित : एसडीएम
आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट दोबारा किए निर्धारित : एसडीएम

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की हिदायत के अनुसार कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट कम किए गए हैं। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जिला के सभी निजी अस्पतालों तथा प्राइवेट लैबोरेट्रियों को लिखित रूप में आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अब निर्धारित किए गए नए रेटों के अनुसार कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट लैब, अस्पताल या कलेक्शन सैंटर पर जाकर करवाने पर व्यक्ति से 299 रुपये प्रति टेस्ट का शुल्क लिया जाएगा। यदि सैंपल मरीज के घर पर जाकर लिया जाता है तो उस परिस्थिति में 499 रुपये प्रति टेस्ट के हिसाब से चार्ज किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्ट जरूर करवाएं और सभी टेस्टों में सबसे भरोसेमंद टेस्ट आरटीपीसीआर टेस्ट माना जाता है। अब सरकार ने इसके अधिकतम रेट संशोधित कर दिए हैं, उससे अधिक कोई भी अस्पताल या लैब संचालक चार्ज नहीं कर सकता। एसडीएम ने कोरोना के अन्य प्रकार के टेस्टों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस महामारी से संबंधित चार अन्य टेस्ट भी होते हैं, जिनके रेट भी सरकार ने निर्धारित कर रखे हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएनएएटी टेस्ट के रेट 2400 रुपये प्रति टेस्ट, ट्रूनेट टेस्ट के 1250 रुपये, रेपिड एंटीजन टेस्ट 350 रुपये तथा आइजीजी आधारित एलिसा टेस्ट 250 रुपये में करवाए जा सकते हैं। यह निर्णय लोगों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से लिया गया है। इसके साथ ही लोगों को विभिन्न टेस्टों के रेटों को लेकर भ्रांति भी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी